बैंकर्स लोगों की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ करें जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बैंकर्स लोगों की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ करें जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, रतलाम। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक न्यू कलेक्टोरेट में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, आयुक्त नगर निगम श्री सोमनाथ झारिया के साथ सम्पन्न की गई। बैठक में सांसद श्री डामोर ने बैंकर्स की कार्यप्रणाली सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैंक में आने वाले हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों के साथ सौम्य व्यवहार करे तथा उनकी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ करें। जावरा विधायक डा. पाण्डेय ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निःशक्तजन पेंशन योजना के आवेदकों को बिना किसी परेशानी के सभी प्रकार के योग्य भुगतान समयसीमा के भीतर किया जाना चाहिए। उन्होंने जिले में जन-धन योजना के खातों में होने वाली प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और जन-धन योजना के खाते में निरन्तर बढोत्तरी तथा पुराने खातों में नियमित लेनदेन की स्थिति बनाए रखने की बात कही। विधायक श्री काश्यप ने स्पष्ट किया कि बैंकर्स हितग्राहियों के लिए कस्टोडियन की भूमिका निभाएं। उन्हें योजनाओं की पूरी जानकारी प्रदान करें। निःशक्तजनों को घर पहुंच सेवाएं प्रदान करेें, बैंकिंग सिस्टम में शत-प्रतिशत गरीब वर्ग को लाभान्वित किया जाए। किसी भी स्थिति में योजनान्तर्गत दी जाने वाले लाभ राशि को हितग्राही के ऋण राशि के रुप में वसूल न किया जाए। श्री काश्यप ने कहा कि जब भी बैंकर्स लोक कल्याणकारी योजनाओं में अधिक संख्या में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करते हैं तो शिविर लगाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शिविर में आमंत्रित किया जाए। बैंकर्स लाभ प्रदान करने के मामलों में सभी शाखाएं समान रुप से सहभागी हों। कलेक्टर श्री डाड ने जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को दो माह की समयसीमा में सभी प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएं। सीईओ जिला पंचायत श्री केरकेट्टा ने स्व-सहायता समूहों के खाते प्राथमिकता से खोले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग के कार्ड के आधार पर ऋण प्रदान करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने बैंकों के सीडी रेशो का तुलतनात्मक अध्ययन किया तथा कम उपलब्धी वाले बैंकर्स को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैंकर्स को लोक कल्याणकारी भाव से कार्य करने के निर्देश दिए। आयुक्त नगर निगम श्री सोमनाथ झारिया ने बैंकों की जटिल प्रक्रिया के कारण लाभमूलक योजनाओं में विलम्ब होने की बात रखी। उपसंचालक श्री जी.एस. मोहनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत सीएम हेल्पलाईन में 140 शिकायतें लंबित हैं जिसका कारण हलका नम्बर की प्रविष्टि गलत होना है। सांसद श्री डामोर ने मामले में संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया कि सभी प्रकरणों की विस्तृत जानकारी बनाकर ई-मेल द्वारा अवगत कराएं। नियमानुसार आवेदकों को लाभ प्रदान कराने सम्बन्धी सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। एलडीएम ने सभी प्राप्त निर्देशों का कडाई से पालन करने की बात कही।

Created On :   17 Oct 2020 2:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story