- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बैंक ऋण वसूली एवं ऋण वितरण समीक्षा...
बैंक ऋण वसूली एवं ऋण वितरण समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, सलेहा । 25मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा गुनौर में बैंक ऋण वसूली एवं ऋण वितरण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मानवेन्द्र सिंह परमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एस.के. पाण्डेय फील्ड प्रभारी जिला बैंक पन्ना के द्वारा पहलवान सिंह बुन्देला रामभुवन पाठक समिति प्रबंधक किशुन लाल चौधरी सहायक समिति प्रबंधक गोकुमार चदपुरिया, अशोक उपाध्याय मुकेश द्विवेदी एवं विद्याचरण मिश्रा सहा समिति प्रबंधक की उपस्थिति में शाखा समितियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। पुराने ऋणी सदस्यों की ऋण राशि एवं नवीन ऋण भू-अभिलेख पोर्टल में शत-प्रतिशत दर्ज करने हेतु कामन सर्विस सेंटर के ट्रांजिक्शन बढ़ाने प्रधानमंत्री सम्मान निधि राशि प्राप्त करने वाले कृषकों को केसीसी जारी करने कृषि योजना अंतर्गत राजस्व अधिकारियों को प्रस्तुत प्रकरणों में वसूली की प्रगति लाने के निर्देश के साथ- साथ ऋण नीति का पालन करते हुये ऋण वितरण व शत-प्रतिशत 15 जून तक वसूली के सख्त निर्देश दिए गए। यदि समयावधि में शत-प्रतिशत वसूली समितियों में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधको द्वारा नहीं की जाती है तो उनके वित्तीय अधिकार निरस्त करते हुये वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही नगदी ऋण वितरण एवं वस्तु के रूप में खाद बीज का भण्डारण सुनिश्चित करें। कृषकों को भविष्य में खरीफ सीजन में खाद बीज की कमी से परेशानी का सामना न करना पड़े। समितियों के शत प्रतिशत आडिट कार्य पूर्ण कराने के निर्देश के साथ कालातीत किसानो को शत प्रतिशत नोटिस वितरित करते हुये वितरित नोटिस की पावती रिकार्ड में सुरक्षित रखी जाने के निर्देश दिये गये ।
Created On :   26 May 2022 3:44 PM IST