- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट के जजों से रूबरू हुए...
हाईकोर्ट के जजों से रूबरू हुए बंगलादेश के न्यायाधीश
न्यायिक प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण लेने पहली बार आए हैं विदेशी जज, 27 को होगा आखिरी सत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र राज्य न्यायिक अकादमी में प्रशिक्षण लेने पहली बार आए बंगलादेश के चालीस जज मंगलवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल के साथ सभी न्यायाधीशों से मिले। साउथ ब्लॉक में करीब एक घंटे तक रूबरू होने के दौरान सभी विदेशी जजों ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों से संवाद किया। यह संवाद कार्यक्रम शनिवार से शुरु हुए प्रशिक्षण का एक हिस्सा था।
न्यायिक सूत्रों के अनुसार बंग्लादेश सरकार ने भारत विदेश मंत्रालय से 40 जजों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भेजा गया था। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा यह प्रशिक्षण इण्डियन टेक्नीकल एण्ड इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया जाता है। इस प्रशिक्षण के लिए विदेश मंत्रालय ने नेशनल ज्यूडीशियल एकेडमी भोपाल और स्टेट ज्यूडीशियल एकेडमी जबलपुर को चुना था। भोपाल में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी 40 न्यायाधीश बीते शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे थे। प्रशिक्षण लेने के लिए आए बंगलादेश के सभी 40 जज जिला न्यायालय स्तर के सीनियर असिस्टेंट जज हैं। उन सभी को भारत की आपराधिक, दीवानी और संवैधानिक व्यवस्था से संबंधित कानूनी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज जिला सत्र न्यायालय का करेंगे भ्रमण: न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रामकुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण लेने आए सभी जज जिला सत्र न्यायालय का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत और बंगलादेश की न्याय व्यवस्था और कानूनी प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही है। अब जिला न्यायालय में सुनवाई देखकर सभी विदेशी न्यायाधीश न्यायिक प्रक्रिया का तुलनात्मक अध्ययन कर सकेंगे।
यह प्रशिक्षण हमारे लिए काफी अहम है
विदेशी मुल्क में मिला प्रशिक्षण हमारे लिए काफी अहम है। अकादमी के अधिकारियों ने बेहतर तरीके से हमें भारतीय न्याय व्यवस्था के बारे में जानकारियां दीं। यह हमारे कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ऐसे प्रशिक्षण के जरिए दोनों मुल्कों के रिश्ते और मजबूत होंगे।
मो. अब्दुल्ला अल अमीन भुईय्म, टीम लीडर
हिन्दी नहीं जानते, फिर भी मिला अपनापन
हम लोगों को हिन्दी बिलकुल भी नहीं आती। इसके बाद भी हमें इस शहर में काफी अपनापन मिला। धुंआधार देखकर मन से एक ही बात निकली.... वाह। जबलपुर काफी सुन्दर शहर है। हमें यहां आकर काफी अच्छा लगा। कभी मौका मिला तो हम दोबारा इस शहर में आएंगे।
मेहनोज सिद्दिकी, डिप्टी टीम लीडर
Created On :   26 Feb 2020 1:14 PM IST