बालोद : कलेक्टर ने जिले में चार पक्षियों की अचानक मौत के संबंध में ली बैठक, जांच हेतु सैम्पल रायपुर लैब भेजा गया
डिजिटल डेस्क, बालोद। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम पोण्डी में चार पक्षियों की अचानक मौत की जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान में लिया और पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लेकर उक्त पक्षियों की अचानक मौत की घटना के संबंध में जानकारी ली। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि ग्राम पोण्डी में मृत पाए गए पक्षियों की मौत के कारणों की जांच हेतु सैम्पल रायपुर भेजा गया है, जिसे वहाॅ से भोपाल के लैब में भेजा जाएगा। भोपाल के लैब में सैम्पल जाॅच पश्चात् पक्षियों की मौत के कारणों की जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पक्षियों की मौत के कारणों के संबंध में किसी प्रकार का अनुमान लगाया जाना उचित नहीं होगा। कलेक्टर श्री महोबे ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में शासकीय योजनाओं के तह्त संचालित पोल्ट्री फार्म और निजी पोल्ट्री फार्म की जानकारी विकासखण्डवार ली। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों में संचालित पोल्ट्री फार्म की सतत् निगरानी करें व नियमित रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. बालोद श्री आर.एस.ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ.आर.एस.मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   8 Jan 2021 1:47 PM IST