- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- गिट्टी से भरे डंपर ने दो खड़े...
गिट्टी से भरे डंपर ने दो खड़े ट्रकों में सामने से मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, ड्राइवर फरार
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले में पिछले 24 घंटे में दो ट्रक दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। पहली घटना बीती रात चंदला थाना अंतर्गत छत्ते कुआं तिगड्?डा के पास हुई। इसमें क्लीनर की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में सोमवार की सुबह ग्वालियर से रीवा जा रहा एक सरसों के तेल से भरा ट्रक पलट गया। इसमें ड्राइवर व क्लीनर को मामूली चोटें आईं हैं। चंदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्ते कुआं के पास रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात तेज रफ्तार डंपर के चालक ने सामने से दो खड़े ट्रकों में टक्कर मार दी। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है। चंदला थाना प्रभारी मनोज गोयल ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे डंपर चालक (यूपी 93 बी टी 2257) गिट्टी भरकर जा रहा था, जब यह डंपर थाना चंदला के अंतर्गत छत्ते कुआं के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों (यूपी 64 टी 7818 व यूपी 95 बी 3689)से सामने से टकरा गया। इस कारण डंपर के क्लीनर राकेश प्रजापति (28) पिता लखन प्रजापति निवासी जरउआ बरुआ सागर जिला झांसी यूपी की मौके पर मौत हो गई। वहीं डंपर में बैठा एक अन्य व्यक्ति गोविंद पटेल पिता चंद्रपाल पटेल निवासी पांडेपुरवा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। ट्रक में बैठे किसी को भी चोट नहीं आई। डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके पर खड़े ट्रक बिटवा पटेल के बताए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डंपर चालक पांडेपुरवा स्थित गुरूकृपा स्टोन क्रेशर से ओवरलोड गिट्?टी भरकर निकल रहा था। ड्राइवर के शराब पीकर वाहन चलाने से हादसा हुआ है।
21 टन वजनी सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा
चंद्रनगर 7 नेशनल हाइवे 75 पर बामोर-ग्वालियर से रीवा के जा रहा सरसों के तेल से भरा (एमपी 19 एचए 5250) सोमवार की सुबह करीब चार बजे चंद्रनगर के पास पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर एक गाय को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा। इस पर ट्रक अनियंत्रित होकर तकरीबन 15 फीट गहरी खाई जाकर पलट गया। ट्रक में सरसों का 21 टन तेल लोड होने की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में सतना निवासी ट्रक ड्राइवर मनीष गौतम और सहायक देवीदीन यादव को मामूली चोटें आईं हैं, लेकिन ट्रक में भरे तेल के जार बुरी तरह बिखर गए।
Created On :   22 Dec 2020 6:56 PM IST