- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: ई-दक्ष केन्द्र में...
बालाघाट: ई-दक्ष केन्द्र में सीपीसीटी (CPCT) के प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार शासन द्वारा कराये जा रहे सीपीसीटी (CPCT) कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी शासकीय तथा अशासकीय नौकरियों हेतु आवश्यक कंप्यूटर कोर्स सीपीसीटी के लिए पुराने कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केन्द्र में पंजीयन करा सकते है। आधुनिक कम्प्यूटर में सुसज्जित लैब में कम्प्यूटर और टाईपिंग के अलावा आईटी सबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैद्धांन्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर संबंधी समस्त आवश्यक जानकारिया जैसे आधारभूत ज्ञान, इन्टरनेट - ई-मेल, एडवांस एम एम अफिस, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि महत्वपूर्ण विषय पढ़ाये जायेंगे। इन्टरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता वाले प्रशिक्षण केद्र में परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रेक्टिस रेस्ट भी करवाए जायगे। इसके अलावा केन्द्र में हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग भी बहुत सरल और साधारण तरीके मे सिखाये जाते है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है। इस केंद से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी अभ्यर्थी सीपीसीटी का स्कोर कार्ड भी अच्छे अंको से प्राप्त कर चुके है। प्रशिक्षण का पंजीयन तथा प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र कार्यालय में ही होगा। जिसमे शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी द्वारा किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी लिए मोबाईल नंबर 9977851582 तथा कार्यालय के दूरभाष नंबर 07632-240430 पर या बस स्टेंड के पास स्थित पुराना करेक्ट्रेट कार्यालय स्थित ई-दक्ष केन्द्र में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
Created On :   29 Dec 2020 2:10 PM IST