बालाघाट - स्कैनर-कलर प्रिंटर से बनाए 4.94 लाख के नकली नोट, 4 गिरफ्तार

बालाघाट - स्कैनर-कलर प्रिंटर से बनाए 4.94 लाख के नकली नोट, 4 गिरफ्तार
बालाघाट - स्कैनर-कलर प्रिंटर से बनाए 4.94 लाख के नकली नोट, 4 गिरफ्तार

दो-दो हजार के 247 नकली नोट बरामद, डिंडौरी के तीन और मंडला जिले का निकला एक आरोपी 
डिजिटल डेस्क बालाघाट ।
जिले के बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्की रोड स्थित बम्हनी चौराहा पर गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे नकली नोट खपाने की नीयत से घूम रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डिंडौरी और मंडला जिले से बालाघाट आए इन लोगों के पास से दो-दो हजार रुपए के 247 नोट यानी 4.94 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नकली नोट खपाने के मामले में शरद (30) पिता वीरेंद्र सोनी निवासी ग्राम किसलपुरी डिंडौरी, मनोहर सिंह (50) पिता प्रताप सिंह राठौर निवासी ग्राम बिलासर डिंडौरी, अमृत मेरावी (28) पिता सम्मेलाल निवासी ग्राम चांदरानी रैय्यत डिंडौरी और मुकेश कुमार नंदा (29) पिता स्व. धनेश कुमार निवासी ग्राम गिठार मंडला को नकली नोटों के साथ धर दबोचा। 
एक ही सीरीज के हैं नकली नोट

बैहर एडीएसपी श्यामलाल मेरावी ने बताया, चारों आरोपी बम्हनी चौराहे पर स्थित सतीश सय्याम की चाय की दुकान पर बैठकर पानी पी रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उक्त आरोपियों की तलाशी ली गई। आरोपियों के पास एक-एक बैग था और प्रत्येक बैग में नकली नोट की अलग-अलग राशि रखी थी। पकड़े गए आरोपियों से दो हजार रुपए के सीरीज नंबर 9बीआर381891 के स्कैनर और कलर प्रिंटर से बनाए कूटरचित और नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक हीरो हांडा सीडी (एमपी 52एमसी7595) तथा एक नई एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 489(ग), 34 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य आरोपियों और कूटरचित जाली नोटों का स्रोत पता लगाया जा रहा है।   
 

Created On :   12 March 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story