गुजरखेड़ी में आयुष्मान योजना कार्ड कैंप- दो दिवसीय विशेष शिविर
डिजिटल डेस्क, सावनेर. हाल ही में पूर्व नगरसेवक राजू घुगल के प्रयास से आयुष्मान भारत योजना के तहत दो दिवसीय विशेष नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड योजना शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 3 जिप स्कूल गुजरखेड़ी व नालंदा बुद्ध विहार, न्यू गुजरखेड़ी में किया गया था। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता रामराव मोवाड़े ने किया। महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत इलाज के लिए, “प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का चिकित्सा कवरेज मिलता है। इन लाभार्थियों की सूची भी प्रकाशित की गई है। सूची को प्रकाशित हुए एक साल बीतने के बाद भी प्रचार के अभाव में नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है। यह मामला पार्षद वनिता घुगल के ध्यान में आते ही शिबीर का आयोजन कर जनता को लाभ देने का प्रयास किया। भाजपा नेता रामराव मोवाड़े ने कहा नप में प्रशासकीय राज होेने से नप अधिकारी व कर्मियों का मनमाना कारोबार जारी है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गत माह में 2 नप अधिकारी रिश्वत लेते भी पकड़े गए है। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष विजय देशमुख, अरविंद लोधी, रवींद्र ठाकुर, राजू घुगल, मंदार मंगले, पिंटू सातपुते, राधेश्याम उलमाले, विलास कामड़ी, विलास दुबे, रत्नाकर ठाकरे, प्रज्वल कांबले, माया शंभरकर, गिरजापुरे, घोड़े आदि मौजूद थे।
Created On :   23 April 2023 5:36 PM IST