- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- होशंगाबाद: कोरोना संक्रमण से बचाव...
होशंगाबाद: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आयुष विभाग द्वारा नियमित वितरित किया जा रहा है आयुष काढ़ा
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग होशंगाबाद द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों एवं क्वारेनटाइन किये गये लोगो को नियमित आयुष काढ़ा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ..गिरीराज व्यास द्वारा बताया गया है कि आयुष की टीम द्वारा समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केन्द्र, कंटेनमेंट जोन, क्वारेन्टाइन सेंटर में प्रात:काल एवं सांयकाल में निश्चित मात्रा में प्रति व्यक्ति को काढ़ा पिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सको की निगरानी में स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत काढ़ा पिलाया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए योग के लाभ से अवगत कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमित क्षेत्रो में आयुष चिकित्सकों की टीम द्वारा चरणबद्ध तरीके से जीवन अमृत योजना के तहत काढ़ा वितरित किया जा रहा है। डॉ.व्यास ने बताया कि जीवन अमृत योजनांतर्गत अब तक ग्रामीण क्षेत्रो में 1 लाख 37 हजार 232 एवं शहरी क्षेत्रो में 1 लाख 6 हजार 922 व्यक्तियो को इस तरह कुल 2 लाख 44 हजार 154 व्यक्तियों को आयुष काढ़ा का वितरण किया गया है। ज्ञानोदय विद्यालय होशंगाबाद, पवारखेड़ा, पिपरिया, सिवनीमालवा में बनाए गये कोविड केयर सेंटर में डॉ सुनील सोनी, डॉ संदीप रघुवंशी, डॉ सुनील यादव , डॉ रितु शर्मा, डॉ अनिता राजपूत सहित आयुष चिकित्सको की टीम की उपस्थिति में नियमित आयुष काढ़ा वितरण किया जा रहा है।
Created On :   7 Aug 2020 2:15 PM IST