पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया जागरूकता अभियान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस दिनांक 30 जुलाई 2022 को शहर के शासकीय रूद्र प्रताप सिंह उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में संकल्प समाज सेवी संस्था चाइल्ड लाइन 1098 टीम पन्ना द्वारा एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व उपस्थित अतिथियों के मौजूदगी मे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया तथा कार्यक्रम में पन्ना जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा मानव तस्करी, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी तथा बालिकाओं अपनी सुरक्षा कैसे करे इसके बारे में बताया व साथ ही पुलिस विभाग से पन्ना कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन चौकी प्रभारी सरिता तिवारी द्वारा बच्चों को पुलिस कैसे काम करती है तथा बच्चे पुलिस से कैसे मदद प्राप्त कर सकते है तथा साइबर क्राइम के तहत सोशल मीडिया से जुडे क्राइम के बारे में बताया गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बच्चे कैसे दूसरे लोगो के संपर्क मे आ जाते है और किस तरह से हिंसा के शिकार होते इस संबंध मे जानकारी देते हुये सुरक्षात्मक उपायों के बारे मे बताया गया। इसके पश्चात बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमति दुर्गा त्रिपाठी द्वारा बच्चों को मानव तस्करी के बारे में बताते हुये नशे से दूर रहने व उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया।
बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट भानू प्रताप जडिया द्वारा मानव तस्करी से जुडे मुददों के बारे मे जानकारी देते हुये बाल कल्याण समिति के बारे मे बताया कि यह समिति बच्चो के लिये किस तरह से मददगार है और अगर कोई बच्चा देखरेख व संरक्षण की आावश्यकता वाला है तो उसे किस तरह से समिति से मदद मिल सकती है। इसके पश्चात केन्द्र समन्वयक राजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुये बताया कि संकल्प चाइल्ड लाइन 1098 पन्ना जिले में अप्रैल 2015 से बच्चों के संरक्षण एवं देखभाल के लिये कार्य कर रहा है। चाइल्ड लाइन राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनो, शैक्षणिक संस्थानों, द्विपक्षीय एजेन्सियों तथा कॉपरेट सेक्टर के साथ भागीदारी में यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है। जिसकी नोडल ऐजेंसी चाइल्ड इण्डिया फाउंडेशन है। चाइल्ड लाइन की स्थापना सन् 1996 में हुयी। चाइल्ड लाइन का अपना एक हेल्पलाइन नम्बर 1098 है, जो कि 24 घण्टे चलने वाली पूर्णत: नि:शुल्क फोन व आउटरीच सेवा है। चाइल्ड लाइन उन बच्चो के लिये है जिन्हे देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता है। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन 1098 पन्ना से केन्द्र समन्वयक राजेन्द्र विश्वकर्मा, काउंसलर मनोज सिंह गौर, टीम सदस्य प्रमोद यादव, श्रीमति नीता साहू, सुश्री मानसी जैन, वांलेटियर संजय सेन, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति जान्हवी खरे, शिक्षिका डॉक्टर कल्पना शर्मा, शिक्षक ओमप्रकाश अवस्थी व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
Created On :   30 July 2022 7:49 PM IST