उत्कृष्ठ कार्य करने वाले रेल विभाग के 8 अधिकारी, 215 कर्मचारियों को पुरस्कार

Awards to 8 officers and 215 employees of the Railway Department for their excellent work
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले रेल विभाग के 8 अधिकारी, 215 कर्मचारियों को पुरस्कार
अकोला उत्कृष्ठ कार्य करने वाले रेल विभाग के 8 अधिकारी, 215 कर्मचारियों को पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, अकोला. भुसावल रेल परिमंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारी जिन्होंने अपनी नौकरी के दौरान उत्कृष्ठ कार्य किया है। ऐसे सक्षम लोगों को रेल विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में विभागीय व्यवस्थापक ने नकद व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि भुसावल रेलवे स्टेशन से 1870 में पहली ट्रेन गुजरी थी। भुसावल रेलवे स्टेशन 1860 में बांधा गया था, पहली ट्रेन मुम्बई से कलकत्ता के बीच 1870 में चली थी जो भुसावल होकर गुजरी थी। भुसावल का विभागीय कार्यालय 1920 में निर्माण किया गया था। रेल विभाग के इतने पुरानी संस्था से जुडे हुए अधिकारी तथा कर्मचारियों का परिवार के साथ सम्मानित किया गया।

भुसावल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भुसावल परिमंडल के प्रबंधक एस एस केडिया के हाथों कियसा गया। भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी जिन्होंने नौकरी के साथ विशेष योगदान दिया है ऐसी लोगों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें विशेष रूप से रेल स्टेशन तथा अन्य परिसर को स्वच्छ रखने में विशेष भूमिका निभाने वाले अधिकारी तथा कर्मचारियों का समावेश है। प्रबंधक ने सम्बन्धित को नकद व प्रशस्ती पत्र देकर परिवार के साथ सम्मानित किया गया। 

Created On :   26 Dec 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story