- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बस स्टैंड में फिर शुरू की गई ऑटो...
बस स्टैंड में फिर शुरू की गई ऑटो पार्किंग ,फ्लाईओवर के नीचे से हटाए गए ठेले
डिजियल डेस्क सतना। बस स्टैंड में ऑटो पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए पूर्व से चिन्हित स्थान को पोकलेन मशीन से लेबल कराने के साथ ही डिवाइडर हटवाकर बाधा दूर की गई। अब सवारी लेकर आने वाले ऑटो-रिक्शा निर्धारित स्थान पर खड़े रहेंगे और नम्बर आने पर लेन में प्रवेश कर सवारी बैठाते हुए बाहर निकल जाएंगे। शनिवार दोपहर को ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा ने कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान, जोन-2 के प्रभारी अम्बरीश साहू और नगर निगम दस्ते के साथ बस स्टैंड परिसर एवं रीवा रोड पर लगभग 1 घंटे तक भ्रमण कर ऑटो पार्किंग की समस्या का समाधान कराया।
फुटपाथी दुकानदारों और ठेले वालों को दी हिदायत —-
इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे और सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकान व ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदारों को यातायात बाधित न करने की हिदायत देने के साथ ही व्यवसाय चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई। वहीं कुछ स्थानों पर दुकान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया भी गया। जोन-2 इंचार्ज श्री साहू ने बताया कि ऑटो पार्किंग की समस्या काफी समय से बनी हुई थी, जिसे अब काफी हद तक दूर कर दिया गया है।
Created On :   17 Jan 2022 2:44 PM IST