फर्जी वसूली एजेंट बनकर जब्त कर ले गए ऑटो

Auto confiscated by becoming a fake recovery agent
फर्जी वसूली एजेंट बनकर जब्त कर ले गए ऑटो
जाँच में जुटी पुलिस फर्जी वसूली एजेंट बनकर जब्त कर ले गए ऑटो


डिजिटल डेस्क दमोह। कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक का ऑटो रिक्शा दो युवक फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर जब्त कर ले गए हैं। मामले में जानकारी लगने के बाद अब कुम्हारी थाने में शिकायत की गई है। बगसरी गांव निवासी गोलू यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने करीब सवा साल पर शहर स्थित एक ऑटो डीलर के यहां से ऑटो रिक्शा खरीदा था। जिसके फाइनेंस की किस्तें वह अभी नहीं भर पा रहा था। बीते 15 अगस्त को दो युवक उसके गांव पहुंचे और किस्त नहीं भरने पर ऑटो जब्त करने की बात कही और जबरदस्ती ऑटो लेकर भी चले गए। तीन दिन बाद किस्त लेकर जब वह ऑटो एजेंसी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका ऑटो जब्त ही नहीं किया गया है। न ही किसी रिकवरी एजेंट को जब्ती के लिए भेजा गया था। इसके बाद गोलू यादव ने उसके साथ हुए धोखाधड़ी और ऑटो चोरी होने की शिकायत कुम्हारी थाने में दर्ज कराई है। गोलू आदिवासी ने बताया कि दो लड़के कौन है, वह यह भी नहीं जानता है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

 

Created On :   18 Aug 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story