खड़े ट्रक से भिडा ऑटो, एक की मौत, 13 घायल

Auto collided with parked truck, one killed, 13 injured
खड़े ट्रक से भिडा ऑटो, एक की मौत, 13 घायल
सतना खड़े ट्रक से भिडा ऑटो, एक की मौत, 13 घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। नादन-देहात थाना अंतर्गत तिलौरा के पास तेज रफ्तार ऑटो खड़े ट्रक से भिड़ गया, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को मैहर के दसईपुर गांव से 14 लोग ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर- 6157 पर सवार होकर बरहों कार्यक्रम के लिए रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 8 बजे तिलौरा के पास चालक एक ट्रेलर को ओवरटेक किया, मगर रफ्तार अधिक होने से संतुलन बिगड़ गया और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फौरन सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, यहां पहुंचने पर सरोज कोल पति बेटू 32 वर्ष, निवासी खडगरा, को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 
ये हैं घायल ---
भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल बीना कोल पुत्री रामलखन 18 वर्ष, सुमन कोल पुत्री छंगेलाल 19 वर्ष, संतोष बाई पति छंगेलाल कोल 45 वर्ष, छंगेलाल कोल पुत्र औसेरी 50 वर्ष और दुर्गा कोल पुत्र पूरन 25 वर्ष, को सतना लाया गया है, जबकि परमलाल गौटिया पुत्र छोटा 45 वर्ष, अतुल कोल पुत्र परमलाल 13 वर्ष, मीरा कोल पति परमलाल 40 वर्ष, सखी कोल पुत्री सुग्रीव 26 वर्ष, मुकेश कोल पुत्र पे्रमलाल 26 वर्ष, जयंती कोल पुत्री प्रेमलाल 21 वर्ष, अंजू पति पंजू कोल 25 वर्ष और सतेन्द्र पुत्र सुग्रीव कोल 6 वर्ष, का इलाज मैहर में ही चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर जहां सिविल अस्पताल में विधायक नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, वहीं जिला अस्पताल में सीएसपी और सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय ने सिविल सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी, डॉ. सुजीत मिश्रा और डॉ. संतोष शर्मा की मदद से उपचार कराया। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिसका रजिस्ट्रेशन नारायणदास पुत्र हरीदीन पटेल निवासी खैरा, थाना मैहर के नाम पर है।

Created On :   24 March 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story