दिसंबर में बनी प्लॉनिंग...अगस्त आ गया, लेकिन न लेफ्ट टर्न बना, न सड़क चौड़ी हो सकी

August has come, but neither the left turn was made, nor the road could be widened
दिसंबर में बनी प्लॉनिंग...अगस्त आ गया, लेकिन न लेफ्ट टर्न बना, न सड़क चौड़ी हो सकी
छिंदवाड़ा दिसंबर में बनी प्लॉनिंग...अगस्त आ गया, लेकिन न लेफ्ट टर्न बना, न सड़क चौड़ी हो सकी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दिसंबर 2021 में बनी प्लॉनिंग पर नगर निगम का अमला अगस्त में भी काम पूरा नहीं कर पाया है। जबकि टेंडर निकालकर नगर निगम ने ठेका भी कंपनी को दे दिया, लेकिन लापरवाही इतनी है कि  अभी भी अधिकारी ये बताने में सक्षम नहीं है कि काम कब तक शुरु हो पाएगा। ये हाल निगम के दो प्रोजेक्टों के हैं। जिसकी दिसंबर में ही नगर निगम अधिकारियों ने प्लॉनिंग तैयार करते हुए जल्द ही काम शुरु करने का दावा किया था, लेकिन अफसरों के दावों की हकीकत मौके पर मौजूद अधूरे काम बता रहे हैं। अब अधिकारियों का कहना है कि पुराना टेंडर निरस्त करते हुए नए सिरे से पूरी प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
ये दो प्रोजेक्ट, जो आज भी कागजों में
लेफ्ट टर्न:
यातायात के बढ़ते दबाव को दूर करने के लिए यातायात थाने के पास लेफ्ट टर्न बनाने का निर्णय अधिकारियों ने शहर के निरीक्षण में लिया था। काम शुरु हुआ, निगम ने टर्निंग वॉल भी कंपलीट कर ली, लेकिन आज तक लेफ्ट टर्न का काम पूरा नहीं हो पाया है। लंबा समय गुजरने के बाद भी समस्या यहां बनी हुई।  
वजह क्या...
अफसरों का कहना है कि लेफ्ट टर्न में पुलिस विभाग की जमीन आ रही है। जिसकी एनओसी आज तक नगर निगम को नहीं मिली।
क्या हो रही समस्या...
यातायात का दबाव यहंा आज भी कम नहीं हुआ है। दोपहर में वाहनों की लंबी कतार अक्सर लग जाती है। समस्या जस की तस बनी हुई है।
सड़क चौड़ीकरण:
मानसरोवर कॉम्पलेक्स बस स्टैंड के सामने मालवा होटल से लेकर इंदिरा तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण होना था। निगम ने यहां से अतिक्रमण हटाते हुए नाली का निर्माण शुरु कर दिया। टेंडर निकालकर स्थानीय कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम भी दे दिया गया, लेकिन आठ महीने से काम अधूरा पड़ा है।
वजह क्या...
अफसरों का कहना है कि पहले चुनाव आचार संहिता और बाद मे बारिश की वजह से यहां काम पूरा नहीं हो पाया है।
क्या हो रही समस्या...
चौड़ीकरण न होने से दिन में दस बार यहां जाम के हालात बनते हैं। आधी सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहता है।  
इनका कहना है...
- लेफ्ट टर्न की एनओसी और सड़क चौड़ीकरण का काम चुनाव की वजह से शुरु नहीं हो पाया है। जल्द ही फिर से टेंडर निकालकर काम शुरु करवाएंगे।

Created On :   29 Aug 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story