सावधान! बीड जिले के 10 गांवों में 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, उपवास के दौरान खाया था भगर- सैंपलों की जांच

Attention 200 people in 10 villages of Beed district were victims of food poisoning
सावधान! बीड जिले के 10 गांवों में 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, उपवास के दौरान खाया था भगर- सैंपलों की जांच
Food Poisoning सावधान! बीड जिले के 10 गांवों में 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, उपवास के दौरान खाया था भगर- सैंपलों की जांच

डिजिटल डेस्क, बीड, सुनील चौरे। उपवास के दौरान भगर खाने से 200 लोग फूड पॉइजन का शिकार हो गए। एक-दो नहीं तहसील के 10 गांवों में रात को उपवास का भगर खाने से लोग बीमार होना शुरु हो गए। सभी को जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, हालांकि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जिलाधिकारी राधाबिनोद शर्मा ने जिला अस्पताल में जाकर मरीजों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। उन्होंने भगर की जांच करने के आदेश दिए हैं।

Kanpur Dehat Food Poisoning 40 Children Sick Due To Food Poisoning After  Eat Prasad On Janmashtami In Kanpur Dehat In UP Ann | Kanpur Dehat Food  Poisoning: कानपुर देहात में जन्माष्टमी का

नवरात्रि में अनेक भक्त पूरे नौ दिन का उपवास रखते हैं। उपवास के दौरान सिर्फ फलाहार और निर्धारित खाद्य ही खाया जाता है। नालवंडी, मालेगांव, पाली कोलगांव, नालवंडी, जुजगव्हाण, कपिल धारवाडी, शास्त्री नगर, गांधी नगर गांवों के अनेक लोगों ने उपवास में इस्तेमाल होनेवाला भगर खाया था। भगर खाने के बाद इन गांवों के करीब 200 लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी को उनके परिजन ने अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां इन सभी का उपचार जारी है। 

गर्मियों में बढ़ जाती है फूड पॉइजनिंग की समस्या, ये हैं इसके लक्षण और बचाव  के तरीके | TV9 Bharatvarsh

सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी राधाबिनोद शर्मा ने मंगलवार को तुरंत अस्पताल जाकर जायजा लिया। स्वास्थ विभाग को मरीजों का ठीक से उपचार करने के आदेश दिए हैं, साथ ही जिन गांवों में पॉइजनिंग हुई उन गांवों की किराना दुकानों से भगर जब्त किया गया है। सैंपलों की जांच कर कार्रवाई के आदेश भी दिए हैंं।

Created On :   27 Sept 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story