सौंसर में यस बैंक की एटीएम मशीन लूटने का प्रयास
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। संतरांचल के सौंसर विकासखंड मुख्यालय में बीती रात कुछ बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया। तोड़फोड़ की आवाज सुन पड़ोस के लोगों ने हल्ला मचाया तो वे भाग खड़े हुए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार- बुधवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच कुछ बदमाश बोलेरो वाहन से नेशनल हाइवे 547 की नागपुर- छिन्दवाड़ा सड़क से लगे यस बैंक के एटीएम पर पहुंचे। बदमाश एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर गाड़ी से खींचने का प्रयास कर रहे थे। आवाज सुनकर बैंक के बगल में घरों के लोग जाग गए। उन्होंने हल्ला मचाया तो वे भाग खड़े हुए। वहीं बैंक की बड़ी लापरवाही यहाँ देखने मे आई है। पडोसियों का कहना है कि पहले बैंक के एटीएम मशीन के पास रात्रि में गार्ड हुआ करते थे, लेकिन बैंक ने वह भी बन्द कर दिए। जिसके चलते कल देर रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच लुटरों ने घटना को अंजाम दिया।
सूचना पर सौसर पुलिस ने क्षेत्र में तत्काल नाकाबंदी की। घटना के दो घंटे बाद बदमाशों की बोलेरो वाहन छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम लास के निकट लावारिस हालत में मिली। थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर का कहना है कि घटना की जानकारी लगते ही देर रात ही वे बैंक पहुचे, जहां मशीन को सुरक्षित रखवा दिए है। लुटेरों की खोज की जा रही है।
बुधवार सुबह डाग स्काड व एफ एस एल की टीम भी घटनास्थल पहुंची है। एटीएम में करीब 10 लाख की राशि होना बताया जा रहा है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Created On :   27 July 2022 6:06 PM IST