लोहे के पंच से किया था हमला,दो और धराए

Attacked with iron punch, two more arrested
लोहे के पंच से किया था हमला,दो और धराए
सिवनी लोहे के पंच से किया था हमला,दो और धराए

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।गनेशगंज में २८ अप्रैल को बारात में हुई मारपीट के मामले में लखनादौन पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो को शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जिन आरोपियों ने मारपीट की थी उसमें से एक ने  हाथ में पहनने वाले  लोहे के पंच से हमला किया था। इसी वजह से गनेशगंज निवासी केशव साहू की मौत हो गई। जबकि केशव के तीन साथियों का इलाज अभी भी चल रहा है।  पुलिस ने करेली निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू यादव और शुभम यादव को पहले ही गिरफ्तार किया था। उनके बयानों के आधार पर जोगीगुफा निवासी मोनू यादव और सरजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि जीतू यादव ने हाथ में लोहे का पंच पहना था। ज्ञात हो कि 28 अप्रैल को केशव गांव में आई बारात को देखने के लिए अपने साथी चंद्रभान कुमरे, दशरथ कुमरे और एहसान खान के साथ गया था। बारात में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस पर केशव विवाद कर रहे लोगों को समझाने लगा तभी वहां कुछ युवकों ने केशव और उसके तीनों साथियों के साथ मारपीट कर घायल किया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल केशव ने दम तोड़ दिया।
 

Created On :   2 May 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story