बकाया बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों पर हमला, 1 लापता - माड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुल्हुई की घटना

Attack on electricity workers to recover outstanding bills, 1 missing - Mada police station village Kulhui incident
 बकाया बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों पर हमला, 1 लापता - माड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुल्हुई की घटना
 बकाया बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों पर हमला, 1 लापता - माड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुल्हुई की घटना

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हुई में बकाया बिजली बिल वसूलने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार की सुबह करीब 11.45 बजे की है। इस घटना को लेकर कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केन्द्र रजमिलान द्वारा माड़ा थाने में लिखित शिकायत की गई है। शिकायत करीब एक दर्जन स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ नामजद की गई है।जिसमें बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीणों ने पहले तो बिजली विभाग की टीम को पहले तो घेर लिया। इसके बाद सभी के साथ गाली-गलौच करते हुये, धक्का-मुक्की करने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे। जिससे सभी कर्मी दहशत में आ गये और इसी बीच मौका मिलते ही सभी कर्मचारी वहां से जान बचाकर भाग निकले। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और कर्मचारियों को जिंदा जलाने की बात चिल्ला-चिल्ला कर डराने लगे। ऐसे में मौके से भागे कर्मचारियों में एक 
लाइनमैन हीरालाल लापता हो गया और उसका कोई रता-पता नहीं होने की बात शिकायती पत्र में कही गई है। 
ये लोग थे टीम में शामिल
पत्र में बताया गया है कि बिल वसूली करने गई टीम में लाइनमैन हीरालाल समेत आउट सोर्स कर्मचारी राजेन्द्र शाह, अखिलेश कुशवाहा, श्यामबिहारी शाह, सुंदरलाल शाह, वाहन चालक करण शामिल रहे। 
कार्यवाही की मांग
शिकायती पत्र में कनिष्ठ अभियंता द्वारा मांग की गई है कि इस घटना में ग्रामीणों से न सिर्फ शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया है। बल्कि इसके कारण बिजली विभाग कर्मचारी काफी ज्यादा दहशत में आ गये हैं। ऐसे में गांव के सभी ऐसे लोगों के खिलाफ करने की मांग की गई है।
 

Created On :   12 Nov 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story