बरांज कोयला खदान बंद आंदोलन स्थगित

Assurance of Union Minister - Baranj coal mine shutdown movement postponed
बरांज कोयला खदान बंद आंदोलन स्थगित
केंद्रीय मंत्री का आश्वासन बरांज कोयला खदान बंद आंदोलन स्थगित

डिजिटल डेस्क, भद्रावती। विधायक सुधीर मुनगंटीवार के नेतृत्व में बरांज प्रकल्पग्रस्तों ने अपनी विविध मांगों को लेकर 13 अक्टूबर से आंदोलन शुरू किया था। बरांज कोयला प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद फिलहाल यह आंदोलन स्थगित किया गया है, ऐसी जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले ने पत्र परिषद में दी। हाल ही में आयोजित पत्र परिषद में देवराव भोंगले ने बताया कि खदान को तुरंत बंद करने का अल्टीमेटम दिया गया था। बरांज की ओर जाने वाले रास्ते का उपयोग बंद करने का इशारा दिया था। इस आंदोलन की दखल लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोयला मंत्री जोशी को इस मामले में गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कोयला मंत्री जोशी का विधायक मुनगंटीवार को पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने सभी संबंधितों सहित इस संदर्भ में दिल्ली में बैठक लेने का आश्वासन दिया है। इसलिए आंदोलन फिलहाल स्थगित किया गया है। हालांकि, मांग पूरी होने तक 217 कामगारों में से कोई भी काम पर नहीं जाएगा। इस समय पत्र परिषद में भाजपा नेता चंद्रकांत गुंडावार, जिला महामंत्री नामदेव डाहुले, जिला सचिव सुनील नामोजवार, तहसील महामंत्री नरेंद्र जीवतोडे,  जि.प.सदस्या अर्चना जीवतोडे, भद्रावती पंस सभापती प्रवीण ठेंगणे, जिला भाजयुमो महामंत्री इम्रान खान, जि.प.सदस्य प्रवीण सूर, अनिल डोंगरे, दीपक बोढे, शहर अध्यक्ष प्रवीण सातपुते, शहर महामंत्री किशोर गोवारदिपे, पार्षद प्रशांत डाखरे, माधव बांगडे, संजय राॅय, सत्तारभाई, संजय ढाकणे, गजानन कामतवार, अनंता मांढरे, सुनील खारकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   18 Oct 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story