- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- विधानसभा उप निर्वाचन 2020 -...
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 - मुद्रकों को निर्वाचन सामग्रियों के मुद्रण के संबंध में निर्देश -
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के पालन के लिए सभी मुद्रकों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन अवधि में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित पोस्टर, पेम्प्लेट, बुकें, पर्चे और अन्य चुनाव सामग्रियां मुद्रित करने के पूर्व सभी मुद्रक संबंधित उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल से फार्म-क में घोषणा प्राप्त करें। फार्म-क में दी जाने वाली घोषणा दो व्यक्तियों द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए। मुद्रक द्वारा मुद्रित की गई सामग्री की 3 प्रतियां उक्त घोषणा पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी को 3 दिवस के अन्दर प्रतियां और घोषणा पत्र प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक मुद्रित सामग्री के अंत में प्रकाशक अथवा प्रकाशन की संस्था का नाम और मुद्रित संख्या का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। प्रकाशन की घोषणा के साथ ही मुद्रक द्वारा सामग्री की संख्या और कीमत के संबंध में जानकारी प्रपत्र-ख पर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। मुद्रक द्वारा उक्त अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 6 माह तक का कारावास अथवा 2 हजार रुपए तक के जुर्माने अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकेगा।
Created On :   30 Sept 2020 3:26 PM IST