- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पहली पत्नी के रहते एएसआई ने रचाई...
पहली पत्नी के रहते एएसआई ने रचाई दूसरी शादी!
डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रंगदेव सिंह पर पहली पत्नी को तलाक दिए बिना अपने से आधी उम्र की युवती से दूसरा विवाह करने का आरोप लगा है। शादी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा बने एएसआई नई दुल्हन के साथ पंडाल में कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचाते दिख रहे हैं। यह कार्यक्रम 11 जून की रात को मझगवां क्षेत्र के कोल्दरी गांव में सम्पन्न होने की बात कही जा रही है। इस चित्र के साथ व्हाट्सएप पर चल रहे संदेश के संज्ञान में आते ही पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन को जांच सौंप दी है। गौरतलब है कि एएसआई पिछले तीन सालों से कोठी के बाद मझगवां में ही तैनात रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हिन्दू मैरिज एक्ट में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह करना कदाचरण की श्रेणी में आता है।
थाना प्रभारी से तलब किया प्रतिवेदन ---
इससे पूर्व उन्होंने थाना प्रभारी शेषमणि पटेल को तलब कर एएसआई के संबंध में जानकारी मांगी तो ज्ञात हुआ कि रंगदेव ने मां की बीमारी का हवाला देकर 10 जून से 13 जून तक अवकाश स्वीकृत कराया है। शादी के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी और जब बात करने का प्रयास किया गया तो फोन भी नहीं उठाया। मूलत: सिंगरौली निवासी एएसआई रंगदेव सिंह की पत्नी गांव में रहती हैं।
इनका कहना है ---
सोशल मीडिया पर शादी की फोटो वायरल होने पर चित्रकूट एसडीओपी को जांच सौंपकर यह पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि सहायक उपनिरीक्षक ने किन परिस्थितियों में अवकाश स्वीकृत कराया, फोटो की हकीकत क्या है और क्या किसी तरह के शासकीय नियमों का उल्लंघन किया गया है।
Created On :   14 Jun 2022 5:37 PM IST