उज्जैन के अरुण ऋषि ने सिखाई ताली बजाकर रोग दूर करने की क्रिया

Arun Rishi of Ujjain taught the process of removing disease by clapping
उज्जैन के अरुण ऋषि ने सिखाई ताली बजाकर रोग दूर करने की क्रिया
अकोला उज्जैन के अरुण ऋषि ने सिखाई ताली बजाकर रोग दूर करने की क्रिया

डिजिटल डेस्क, अकोला। चंद सेकंड में विशिष्ट प्रकार की ताली बजाकर शरीर के अनेक रोगो को दूर करने वाले उज्जैन के अरुण ऋषि स्वर्गीय ने अकोला वासियों को ताली के जरिए रोग भगाने की क्रिया सिखाई। स्थानीय गोडबोले प्लाट के शंकरलाल खंडेलवाल महाविद्यालय में इस नि:शुल्क कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी प्रादेशिक सम्मेलन, शिक्षण प्रसारक मंडल और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से किया गया। इस नैसर्गिक उपचार शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक गोवर्धन शर्मा, सिद्धार्थ रुहाटीया, शिक्षण प्रसारक मंडल अध्यक्ष डा.तारा हातवलणे, मारवाड़ी संमेलन के प्रांतीय महामंत्री निकेश गुप्ता, राजस्थानी सेवा संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, शिक्षण प्रसारक मंडल साचिव गोपाल खंडेलवाल, मारवाडी संमेलन अध्यक्ष ब्रिजमोहन चितलांगे, शहर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मारवाडी युवा मंच अध्यक्ष सिद्धेश मुरारका आदि मान्यवर उपस्थित थे। शिविर में अरुण ऋषि ने पॉवर पॉईंट के जरिए 15 सेकंड ताली बजाकर रोग कैसे भगा सकते है को प्रात्यक्षिक के जरिए दिखाया। देसी उपायाें से रोग कैसे दूर कर सकते है को क्रिया के जरिए बताया। हाथों की पांच उंगलियों से रोग निवारण की व्याख्या की। अंगूठे से ऊर्जा, तर्जनी विध्वंसक, मध्यमा जख्म भरनेवाली, अनामिका तनाव दूर करनेवाली और कनिष्का मूत्र विकार दूर करने की जानकारी दी।

ऋषि ने कोई भी रोग ताली से कैसे दूर होते है को शास्त्रशुध्द पदध्ति से विवेचन कर रोगरहित स्वास्थ्य रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम में नमन खंडेलवाल, सुनील शर्मा, भूषण अग्रवाल, हरीश खंडेलवाल, स्वप्नील जैन, लवेश कागलीवाल, निलेश बोर्डीवाल, रोहित रुंगटा, संजय अग्रवाल, कुंजीलाल सुनारीवाल आदि ने स्वागत किया। संचालन संतोष छाजेड ने किया और आभार एड.सुरेश अग्रवाल गुरुजी ने माने। कालुराम फूड प्रॉडक्ट, श्रीमती सुरजीबाई कचरूलाल चितलांगे व गुप्ताज इंडस्टियल एण्ड इंजिनियरिंग के सहयोग से आयोजित यह उपक्रम की सफलता के लिए गोपाल टेकडीवाल, अभिषेक अग्रवाल, अभिजित गोयनका, केतन गुप्ता, कृष्णा तातीया, नेमीचंद अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, रोहित गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल, सतीश गोयनका, दीपक गोयनका, नरेश अग्रवाल आदि ने परिश्रम लिया।

Created On :   9 Aug 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story