तोडफ़ोड़ और रंगदारी मांगने के आरोपी को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, सतना। वाहनों में तोडफ़ोड़ कर रंगदारी मांगने के आरोपी को बरौंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि भियामऊ निवासी सुमित सिंह पुत्र मुन्ना सिंह 30 वर्ष, के खिलाफ बाहरी वाहनों को रोककर रंगदारी मांगने और पैसे नहीं मिलने पर तोडफ़ोड़ व मारपीट की शिकायत बीते दिनों की गई थी, जिस पर आईपीसी की धारा 294, 323, 327 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बाद अंतत: बुधवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर गांव के पास से ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। बताया गया कि सुमित के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में एएसआई रामबदन यादव, गणेश रावत, आरक्षक अभय सिंह और महिला आरक्षक मयंका साकेत ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   7 July 2022 3:22 PM IST