आकाशीय बिजली गिरने से सेना के हवलदार की मौत

Army constable dies due to lightning fall
आकाशीय बिजली गिरने से सेना के हवलदार की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से सेना के हवलदार की मौत


सेना अस्पताल की सूचना पर गोराबाजार पुलिस ने किया मर्ग कायम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम चले अंधड़ और पानी के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी थी। इसकी चपेट में आने से यहाँ प्रशिक्षण के लिए आया एक सैन्य कर्मी बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना रविवार की सुबह थाने में दिए जाने पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार एमटीआर आर सिग्नल के सूबेदार मेजर संदीप कुमार ने थाने में सूचना दी कि हवलदार मोसाली चेरूउ बी. मद्वाह उम्र 42 वर्ष लेह लद्दाख में पदस्थ है। वह जेसीओ में ट्रेनिंग करने के लिए एमटीआर सेंटर आया था। शनिवार की शाम को अचानक तेज आँधी और पानी के साथ आकाशीय बिजली तड़कने लगी। इसी दौरान प्रशिक्षणार्थी हवलदार रामसिंह, रमेश, सी मरन, सीएचएम राजू प्रशिक्षण स्थल की ओर जा रहे थे और बदल गजरने से सभी बैरिक में चले गए। वहीं हवलदार मोसाली साइकिल स्टैण्ड के पास छिप गया था लेकिन उसी दौरान बिजली गिरी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी लगने पर साथियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी और उसे तत्काल मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण को जाँच में लिया है।

 

Created On :   9 May 2021 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story