सशस्त्र डकैती का किया 24 घंटे में पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Armed robbery busted in 24 hours, 3 arrested
सशस्त्र डकैती का किया 24 घंटे में पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
वाशिम सशस्त्र डकैती का किया 24 घंटे में पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय लाखाला परिसर स्थित माधव नगर में आड़तिया व्यापारी के निवास पर बुधवार शाम को हुई सशस्त्र ड़कैती का स्थानीय अपराध शाखा ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए इस ड़कैती में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने देते हुए बताया कि ड़कैती में शामिल अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फरेन्स में पुलिस कप्तान बच्चन सिंह के साथही अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव आदि भी उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि बुधवार 12 जनवरी की शाम 7 बजे के आसपास 5 से 6 ड़कैत ड़ाका ड़ालने के इरादे से स्थानीय लाखाला परिसर के माधव नगर में आड़तियां व्यापारी किशन देवाणी के घर मंे घुसे और घर में मौजूद महिलाओं को धारदार हथियारों का ड़र दिखाते हुए घर में रखे नकदी तथा आभूषणों की तलाश करने लगे ।

लेकिन तभी दुध बिक्रेता और पड़ोसियों की सतर्कर्ता से ड़कैती का प्रयास असफल हो गया और सभी ड़कैत फरार हो गए । लेकिन फरार होने से पूर्व लुटेरे घर से एक मोबाइल ले जाने मंे सफल रहे । इसे लेकर किशन शशीकांत देवाणी की रिपोर्ट पर वाशिम शहर पुलिस ने भादंवि की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया । पुलिस कप्तान बच्चन सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का ज़िम्मा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक सोमनाथ जाधव को सौंपा गया जिन्होंने विविध पथक तैयार कर जांच कार्य आरम्भ किया । इसबीच गोपनीय जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने लखन उर्फ ईश्वर रामभाऊ पायघन (38) निवासी अंजनखेडा, पुंजाजी किसन ईढोले (55) निवासी दोडकी, विठ्ठल काशीराम पायघन (30) निवासी अंजनखेडा को गिरफ्तार कर जब उनसे कड़ी पुछताछ की तो तीनों ने अपना अपराध कबुल किया । सिंह ने बताया कि इन तीनों आरोपियों में से पुंजाजी इढोले के पास रेत के दो टिप्पर है और इन्ही टिप्पर तथा खेती पर लगभग 90 लाख रुपए का कर्ज है । इसी कर्ज से छुटकारा पाने के लिए पुंजाजी इढोले ने 8 दिन पूर्व ही अपने साथी लखन पायघन के ढ़ाबे पर इस ड़कैती का षडयंत्र रचा । इस षडयंत्र में उसके साथ 5 अन्य साथी भी शामिल थे । ड़कैती में शामिल पकड़े गए आरोपियों पर जबरी चोरी, सोयाबीन चोरी के साथही सेंधमारी के वाशीम तथा बुलडाणा जिलों मंे विविध धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज है । इसी प्रकार एक आरोपी पर तो हत्या का मामला भी दर्ज है । 

बगैर मास्कवाले 900 से अधिक लोगों पर कार्रवाई

पत्रकार परिषद में ही पुलिस कप्तान बच्चन सिंह ने बताया कि जिलेभर में प्रशासन द्वारा लागू किए गए कोविड नियमों का उल्लंघन करनेवाले 88 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 के तहत तो बगैर मास्क लगाए घुमनेवाले 909 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है । सिंह ने यह भी बताया कि इन लोगों से पुलिस ने लगभग 1 लाख 73 हज़ार 900 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है । सिंह ने जिलेभर के नागरिकों से जिला प्रशासन द्वारा लागू कोविड नियमों का पालन करने का आव्हान करते हुए यह भी चेतावनी दी की पुलिस की मुहिम अागे भी जारी रहेंगी और इन नियमांे का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी ।

आरोपी आदतन अपराधी, अन्य तीन की तलाश जारी}सिंह ने बताया कि इस ड़कैती कांड में शामिल आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है । फिलहाल तीन ही आरोपी गिरफ्तार किए गए है जबकि 3 अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश भी पुलिस सरगर्मी से कर रह है और कुछ ही दिनों में उन्हें भी पकड़ने में पुलिस के सफल होने का विश्वास जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंग ने जताया । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बताया कि उनके साथह अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के मार्गदर्शन मंे आरोपियों को दबोचनेवाले स्थानीय अपराध शाखा के दल मंे पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, प्रमोद इंगले, विजय जाधव, पठान, बालू कंकाल, सुनील पवार, गजानन अवगले पाटिल, दिपक सोनवणे, किशोर चिंचोलकर, राजेश गिरी, राजेश राठोड, अमोल इंगोले, प्रवीण राऊत, गजानन गोटे, राम नागुलकर, डिगांबर मोरे, शुभम चौधरी, संतोष सेनकुडे, निलेश इंगले, संदीप डाखोरे, गजानन जाधव, साइबर सेल के गोपाल चौधरी, प्रशांत चौधरी आदि का समावेश था । इस मामले में आगे की जांच वाशिम शहर पुलिस द्वारा की जा रही है ।

 

 

 

Created On :   16 Jan 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story