एक साल में अरहर दाल 25 प्रतिशत हुई महंगी, उत्पादन कम

Arhar dal became costlier by 25 percent in a year, less production
एक साल में अरहर दाल 25 प्रतिशत हुई महंगी, उत्पादन कम
उछाल एक साल में अरहर दाल 25 प्रतिशत हुई महंगी, उत्पादन कम

डिजिटल डेस्क, अकोला, संगीता पातुरकर| विगत वर्ष तुअर की फसलों का काफी अच्छा उत्पादन होने से अरहर दाल के दाम 85 रू. से लेकर 105 रूपए किलो तक स्थिर हुए थे। लेकिन इस वर्ष मौसम की मार से तुअर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने से किसानों के मुंह तक आया निवाला प्राकृति ने छीन लिया है। जिससे इस वर्ष अरहर दाल के उत्पादन में काफी गिरावट आई है। उत्पादन में कमी आने के कारण इस वर्ष तुअर के दाम बड़े पैमाने पर बढ़ गए है। जो फिलहाल 130 रू. से लेकर 140 रूपए प्रति किलो तक बिक रही है। अर्थात एक साल में 20 से 25 प्रतिशत अरहर के दाम में मूल्यवृद्धि होने की जानकारी होलसेल व रिटेल विक्रेता ने इस संदर्भ में दी है।

Created On :   21 April 2023 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story