80 हजार करोड़ का निवेश करेगी आर्सेलर मित्तल, सिंधुदुर्ग में 1 हजार एकड़ जमीन देने की पेशकश

ArcelorMittal to invest 80 thousand crores, offer to give 1 thousand acres of land in Sindhudurg
80 हजार करोड़ का निवेश करेगी आर्सेलर मित्तल, सिंधुदुर्ग में 1 हजार एकड़ जमीन देने की पेशकश
महाराष्ट्र 80 हजार करोड़ का निवेश करेगी आर्सेलर मित्तल, सिंधुदुर्ग में 1 हजार एकड़ जमीन देने की पेशकश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी महाराष्ट्र में 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए इच्छुक है। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार से पांच हजार एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया है। साथ ही बांद्रा-कुर्ला कॉप्लेक्स (बीकेसी) में कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। शुक्रवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निवेश के बारे में प्राथमिक चर्चा की। कंपनी ने राज्य में स्टील उद्योग के क्षेत्र में और ज्यादा निवेश की इच्छा भी कंपनी ने जताई है। कंपनी ने पांच हजार एकड़ जमीन ऐसी जगह पर मांगी है जहां बंदरगाह, सड़क और रेलवे का जाल बिछा हुआ हो। 

पहले चरण में 1000 एकड़ 

उप-मुख्यमंत्री ने रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले  में लगभग एक हजार एकड़ जमीन पहले चरण में देने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए जमीन तय करने, शेष जमीन और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए मेरिटाइम बोर्ड, एमआईडीसी और कंपनी प्रतिनिधि की अलग से बैठक होगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी के निवेश से राज्य के हजारों युवकों को रोजगार के मौके उपलब्ध हो सकेंगे। 

बहुराष्ट्रीय कंपनी

आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील निर्माण क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय कंपनी है। महाराष्ट्र में कंपनी ने हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है। रायगड के खोपोली, पुणे के तलेगांव और सिंधुदुर्ग के सातारडा में कंपनी के निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार मिल चुका है। अब कंपनी स्टील के निर्माण, प्रक्रिया और आधारभूत सुविधा निर्माण के लिए और 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए इच्छुक है।

 

Created On :   21 April 2023 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story