जीवन रक्षक दल की सराहना, सजग रहकर किसी बड़ी घटना से बचाया

Appreciation of the life saving team, being alert and saved from any major incident
जीवन रक्षक दल की सराहना, सजग रहकर किसी बड़ी घटना से बचाया
नांदूरा जीवन रक्षक दल की सराहना, सजग रहकर किसी बड़ी घटना से बचाया

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. समाज सेवा का व्रत अंगिकारते ओम साईं फाउंडेशन ने इस साल भी आपद व्यवस्थापन दल के माध्यम से गणराय के चरण में अपनी सेवा अर्पण की। हरसाल की तरह इस साल भी यहां की नदी पर सार्वजनिक एवं निजी गणेश उत्सव मंडल के गणपति विसर्जन के लिए तहसील के भक्तों की भीड़ रही।  इस पार्श्वभूमि पर नदी में बड़े पैमाने पर पानी बहने से वहां कोई भी अनुचित घटना न हो, जिसके लिए  ओम साईं फाउंडेशन के जिवन रक्षक दल के स्वयं सेवक लाइफ जैकेट  तथा एम्बुलेन्स समेत आवश्यक होनेवाले साहित्य समेत सुबह से रात तक उपस्थित रहकर शासन तथा प्रशासन को सहयोग कर अपनी सामाजिक बांधिलकी निभाई। इस समय पुलिस निरीक्षक ने विसर्जन स्थल का जायजा लेते समय ओम साईं फाउंडेशन के उपक्रम की जानकारी लेकर अध्यक्ष विलास निंबोलकर पुरे टीम का पुलिस प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। इस उपक्रम के लिए ओम साईं फाउंडेशन के कमलेश बोके, आनंद वावगे, पियुष मिहानी समाधान भातुरकर, किरण इंगले, गजानन भुसारी, अश्विन पेरण, श्रीराम निंबालकर, प्रवीण पारखेडे, दुर्गेश तायडे, कपिल पाटील, श्याम जुमडे, प्रकाश सातव, राजू बगाडे, नितीन ठाकरे, पवण रामेकर,  आकाश सूर्यवंशी, प्रेमचंद जैन रामा कालदाते, प्रशांत आढाव, परमेश्वर साबे, लता ठोंबरे किशोर ठोंबरे आदि स्वयंसेवक समेत नांदूरा पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी अमोल राऊत वाघमारे  एवं मोरे उपस्थित थे।

Created On :   13 Sept 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story