- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानपरिषद की 12 सीटों पर नियुक्ति...
विधानपरिषद की 12 सीटों पर नियुक्ति : खडसे सहित 8 को मनोनीत करने से रोकने दायर हुआ आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल द्वारा विधानपरिषद की 12 सीटों पर मनोनीत करने के लिए सिफारिश के तौर पर भेजे गए नामो में से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे सहित 8 लोगों को राज्यपाल को नियुक्त करने से रोका जाए। इस तरह की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अगले ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है।
अधिवक्ता सतीश तलेकर के मार्फत दायर किए गए इस आवेदन पर गुरुवार को सुनवाई करने का आग्रह किया गया है। आवेदन में राज्यपाल को एनसीपी नेता एकनाथ खडसे, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे, कांग्रेस नेता सचिन सावंत, रजनी पाटिल, सैयद मुजफ्फर हुसैन, अनिरुद्ध वटकर व फ़िल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को विधानपरिषद में मनोनीत न करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है।
आवेदन में दावा किया गया है कि राज्यपाल के पास साहित्य, कला, विज्ञान समाजसेवा व सहकारिता, जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को नियुक्त का अधिकार है। आवेदन के मुताबिक इनकी नियुक्ति(8लोगों की) संविधान के अनुच्छेद 171 (3)ई के दायरे में नहीं आती है। क्योंकि ये सभी लोग सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए है। और चुनाव भी लड़ चुके है
Created On :   18 Nov 2020 9:20 PM IST