- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- छात्रवृत्ति हेतु 30 नवंबर तक आवेदन...
छात्रवृत्ति हेतु 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पंसख्यक कल्याण विभाग होशंगाबाद ने बताया कि शासन स्तर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनपीएस) URL-www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित विसतृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालक प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे, ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने आग्रह किया है कि जिन विद्यार्थियों के द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन अभी तक नहीं भरे गये है, उनके द्वारा इस अवधि के भीतर अनिवार्य रूप से आवेदन नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भर दिये जाए। उन्होने कहा कि जिलें की जिन शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर के.वाई.सी रजिस्ट्रेशन लंबित है, उनके द्वारा पोर्टल पर तत्काल केवायसी रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जावे। संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र-छात्रा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वे 30 नवम्बर 2020 से पूर्व नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर आवेदन ऑनलाईन कर योजना का लाभ ले सकते है।
Created On :   24 Nov 2020 3:16 PM IST