- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक...
बालाघाट: अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये अल्प संख्यक पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 11 वीं से 12वीं, आई.टी.आई. डिप्लोमा, बी.एड., एम.फिल, स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों हेतु नवीन व नवीनीकरण विद्यार्थियों से 31 अक्टूतबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती अंजना जैतवार ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एनएसपी के यूआरएल www.scholarship.gov.in पर योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रकिया नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही भारत सरकार की बेवासाईट www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को आवेदन ऑनलाइन करने पर विद्यार्थियों द्वारा 12 अंकों का आधार नंबर (ऐच्छिक) और 10 अंकों का आधार पंजीयन क्रमांक ईआईडी तथा अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की जानकारी भरनी आवश्यक है। विद्यार्थियों द्वारा निवास संबंधी दस्तावेजों की जानकारी भी अनिवार्य है जैसे- बैंक पासबुक, फोटोग्राफ सहित, राशन कार्ड, इनकम टैक्सि डिपार्टमेंट द्वारा जारी परमानेंट एकाउंट नंबर (पेन कार्ड) पासपोर्ट, स्कू्ल के हेडमास्टर व प्राचार्य द्वारा जारी एवं प्रमाणित विद्यार्थी का फोटोयुक्त आईडेंटी कार्ड, मोटर व्हीकल एक्ट 1988 (59 ऑफ 1988) अंतर्गत जारी ड्राइविंग लाइसेंस। विद्यार्थियों द्वारा ऑन लाईन भरने के पश्चात भरे पूर्ण आवेदन का एक प्रिन्टआउट अनिवार्य रूप से निकालकर अपने पास सुरक्षित रखा जाये।
Created On :   27 Aug 2020 2:54 PM IST