बालाघाट: अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु 31 तक आवेदन आमंत्रित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालाघाट: अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु 31 तक आवेदन आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक और मैरिट-कम-मीन्स मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 11वीं से 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बी-एड, एम-फिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों हेतु नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 नवंबर तक आमंत्रित गया है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक आशीष दीक्षित ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय के विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के यूपीएल- www.scholarship.gov.in पर योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं। साथ ही भारत सरकार की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थियों को आवेदन ऑन लाईन करने पर विद्यार्थियों द्वारा 12 अंकों का आधार नंबर (एच्छिक) या 10 अंकों का आधार पंजीयन क्रमांक (ईआईडी), अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की जानकारी भरी जानी चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा निवास संबंधी दस्तावेजों की जानकारी दी जाना अनिवार्य है जैसे बैंक पासबुक, फोटोग्राफ, स्कूल के हेडमास्टर, प्राचार्य द्वारा जारी एवं प्रमाणित विद्यार्थी का फोटोयुक्त आईडेंटी कार्ड और ड्राईविंग लायसेंस मान्य होगा। विद्यार्थियों द्वारा ऑन लाईन भरने के पश्चात भरे पूर्ण आवेदन का एक प्रिंटआउट अनिवार्य रूप से निकालकर अपने पास सुरक्षित रखा जाये।

Created On :   19 Nov 2020 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story