एप्पल पहली बार करेगा भारत के कॉलेजों से इंजीनियरों का प्लेसमेंट

Apple will participate in campus placements in indian engineering colleges
एप्पल पहली बार करेगा भारत के कॉलेजों से इंजीनियरों का प्लेसमेंट
एप्पल पहली बार करेगा भारत के कॉलेजों से इंजीनियरों का प्लेसमेंट

डिजिटल डेस्क,हैदराबाद। जानी मानी कंपनी एप्पल अब भारत के कॉलेजों से इंजीनियरों को नौकरी देने का फैसला किया है। इसके लिए वो जल्द ही भारत के चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेजों में दस्तक देगी।  ऐसा पहली बार होगा जब एप्पल किसी भारतीय कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आएगा। एप्पल कंपनी सबसे पहले हैदराबाद के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में आएगी। 

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर 11 आईफोन X के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज के प्लेसमेंट हेड टी. वी. देवी प्रसाद ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट में एप्पल जैसी कंपनी के आने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। एप्पल ने इस साल हमारे परिसर प्लेसमेंट के लिए आने का फैसला किया है। हालांकि हमें अभी यह नहीं पता है कि कंपनी किस जॉब प्रोफाइल के लिए आ रही है, लेकिन ये हमारे स्टूडेंट्स के लिए अपना बेहतर टैलेंट दिखाने का एक बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि प्लेंसमेंट IIIT के हैदराबाद और बेंगलुरु कैंपस में होने की उम्मीद है। मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनियां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फिलिप्स भी कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं। दिसंबर में होने वाले कैंपस प्लेंसमेंट के लिए करीब 350 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- "माउस" ने बचाई iPhone X की "जान", 25 फीट से गिरने पर भी नहीं आई खरोंच

अधिकारियों का कहना है कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां छात्रों का टेक्निकल इंटरव्यू लेंगी। इसमें कंप्यूटर लैंग्वेज पायथन (एक कंप्यूटिंग भाषा) जानने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रॉडक्ट डेवेलपमेंट, रिसर्च और डेवेलपमेंट प्रोफाइल के लिए सबसे ज्यादा जॉब ऑफर आ रहे हैं। इस साल हार्डवेयर इंजीनियरों की काफी डिमांड है। मोबाइल संचार में ज्ञान रखने वाले छात्रों के लिए भी डिमांड है। 

एप्पल एक अमेरिकी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और कंंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का डिजाइन और विनिर्माण करता है। एप्पल  मैकिन्टौश, आईपैड और आईफोन जैसे हार्डवेयर प्रोडक्ट के लिए फेमस है।

Created On :   5 Nov 2017 11:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story