स्वाधार योजना का लाभ लेने की अपील, 1435 छात्रो की क्षमता

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अवसर स्वाधार योजना का लाभ लेने की अपील, 1435 छात्रो की क्षमता

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। डा. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना अंतर्गत शासकीय होस्टेल में प्रवेश दिए जाते है। जिले में १७ शासनव्दारा कार्यान्वित होस्टेलों में प्रवेश होना अपेक्षित है। किंतु अभी तक ८० जगह खाली है। जिले में कुल १४३५ विद्यार्थी क्षमता के १७ शासकीय होस्टेल है। इन होस्टेलों में सुविधा उपलब्ध है। किंतु उन सुविधाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिलता है या नही, यह एक सवाल है। इसके अलावा पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निवासी शाला की व्यवस्था है। छात्राओं के लिए भी होस्टेल है। विगत दो वर्ष कोरोना में जाने से शालाए बंद थी। इसी के चलते सभी होस्टल बंद थे। इसी दरम्यान वर्ष २०२१-२२ में होस्टेल का लाभ ५०९ विद्यार्थियों को दिया गया था। जिला निहाय पिछडी जाती की जनसंख्या पर कितने विद्यार्थियों को लाभ देने का, यह संख्या निश्चित करने के पश्चात अधिक आवेदन प्राप्त होने पर गुणवत्ता पर चयन किया जाता है। ६० प्रतिशत से कम अंक होने पर कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाता। 

नवबौद्ध प्रवर्ग के दिव्यांगों के लिए यह मर्यादा ५० प्रतिशत है। होस्टेल में प्रवेश लेने वाले वैद्यकीय व अभियांत्रिकी शाखा के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पांच हजार तथा अन्य शाखाओं के विद्यार्थियों को २ हजार की राशि शैक्षिक साहित्य के लिए नकद दी जाती है। जिले में शेगांव, खामगांव, जलगाव जामोद, चिखली, देऊलगांव राजा, नांदूरा, बुलढाणा व मेहकर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पिछड़ावर्गीय छात्रावास है। खामगांव में पिछड़ावर्गीय व आर्थिकदृष्ट्या पिछड़ावर्गीय व छात्राओं के लिए शासकीय छात्रावास है। मेहकर, शेगांव, बुलढाणा में पिछड़ावर्गीय छात्राओं के लिए शासकीय छात्रावास है। चिखली में पिछड़ावर्गीय तथा आर्थिकदृष्ट्या पिछड़ा छात्राओं के लिए छात्रवास है। बुलढाणा, मलकापुर व मोताला में पिछड़ावर्गीय छात्राओं के लिए शासकीय छात्रावास आहे. अनुसूचित जाति छात्र निवासी शाला कोलवड, वलती, लोणार, शेगांव व घाटपुरी में है।

Created On :   29 May 2022 11:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story