चोरी की वारदातों को देखते हुए नागरिकों से की अपील, आउट ऑफ स्टोशन जाने से पहले पुलिस को दें सूचना

Appeal to inform the police before going out of station
चोरी की वारदातों को देखते हुए नागरिकों से की अपील, आउट ऑफ स्टोशन जाने से पहले पुलिस को दें सूचना
बढ़ता क्राइम चोरी की वारदातों को देखते हुए नागरिकों से की अपील, आउट ऑफ स्टोशन जाने से पहले पुलिस को दें सूचना

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना संबंधित थाने को दे दें ताकि  पुलिस उनके घरों की निगरानी कर सके। त्योहारों में अक्सर लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। इसी का फायदा चोर उठा रहे हंै। दिनभर तालाबंद मकानों का निरीक्षण कर रात के समय चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी जैसे वारदातों से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बाहर गांव जाने वाले लोगों से नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा आसपास पड़ोसियों को इसकी सूचना देने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बाहरगांव जाते सयम घर में रखी नकद राशि व कीमती सामान बैंक लॉकर में रखने की बात कही है। शहर की अधिकांश गलियों व कालोनियों में रात के समय अंधेरा रहता है। ऐसे समय में स्वयं के घर के आउटडोर लाइट्स ऑन रखनी चाहिए। स्वयं के घर अथवा परिसर में आने वाले पेडलरों के बारे में थाने को सूचना करना आवश्यक है। घर अथवा दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहिए। कैमरा लगाते समय यह ध्यान देना चाहिए कि मुख्य सड़क का 50 मीटर दोनों तरफ का एरिया दिखे यदि संभव हो तो घर या दुकान के बाहर सुरक्षा रक्षक रखे। खिड़कियों या दरवाजों पर सेंसर या अलार्म बाहर की तरफ लगाएं। परिसर में दिखाई देने वाले किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध हलचल की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने की अपील पुलिस ने की है।

Created On :   11 Nov 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story