अपील: बुजुर्ग और बच्चे घर से बाहर तभी निकलें जब आवश्यकता हो, कलेक्टर ने कहा सर्तक रहें नागरिक

Appeal: Elderly and children should leave the house only when needed, the collector said, stay alert citizens
अपील: बुजुर्ग और बच्चे घर से बाहर तभी निकलें जब आवश्यकता हो, कलेक्टर ने कहा सर्तक रहें नागरिक
अपील: बुजुर्ग और बच्चे घर से बाहर तभी निकलें जब आवश्यकता हो, कलेक्टर ने कहा सर्तक रहें नागरिक



डिजिटल डेस्क जबलपुर। देश के कुछ शहरों में पिछले कोरोना के नये मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के नागरिकों से सतर्क रहने, सभी जरुरी एहतियात बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के केस में लगातार आई कमी के कारण शहर के लोग ढिलाई और लापरवाही बरतने लगे हैं। यह खतरनाक हो सकता है और यहां भी कोरोना के प्रकरण बढ़ सकते हैं। श्री शर्मा ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में देश के कई हिस्सों से कोरोना के प्रकरण बढऩे की जैसी जानकारी मिल रही है वैसी स्थिति जबलपुर में देखने न मिले इसके लिये हर एक को कोरोना के उन बेसिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें या सेनिटाइज करते रहें। श्री शर्मा ने लोगों से भीड़ का हिस्सा न बनने की अपील भी की। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनावश्यक घर से बारह न निकलने दें।
कलेक्टर ने कहा कि यदि ये सभी सावधानी हम बरत सके और कोरोना के बेसिक नियमों का सख्ती से पालन किया तो जबलपुर में कोरोना के संक्रमण को दोबारा बढऩे से रोका जा सकेगा। श्री शर्मा ने नागरिकों से कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी के लिए कोरोना कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर कोई भी व्यक्ति समीप के फीवर क्लीनिक पर जाकर अपना नि:शुल्क परीक्षण करा सकता है और सेम्पल भी दे सकता है।

Created On :   24 Feb 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story