अपोलो सेज हॉस्पिटल के इंफ़्रा व मेडिकल सर्विसेस को मिल रही सराहना

Apollo Sage Hospitals infra and medical services are getting appreciation
अपोलो सेज हॉस्पिटल के इंफ़्रा व मेडिकल सर्विसेस को मिल रही सराहना
सेज ग्रुप अपोलो सेज हॉस्पिटल के इंफ़्रा व मेडिकल सर्विसेस को मिल रही सराहना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज ग्रुप चालीस वर्षो से शिक्षा, रियल एस्टेट व इंडस्ट्री में प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान देता आ रहा है।  जिसकी प्रशंसा समय समय पर विभिन्न  सेक्टरों के बुद्धिजीवी वर्ग करते रहे है। सेज ग्रुप ने एशिया के अग्रणी हेल्थकेयर ब्रांड   अपोलो हॉस्पिटल्स से अनुबंध कर 4 जनवरी 2023 को भोपाल शहर को 350 बेड के विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशलिटी "अपोलो सेज हॉस्पिटल्स " की सौगात दी।  जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक  गरिमायी कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री ने सेज ग्रुप के प्रयास के लिए बधाई दी व अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इंफ्रास्ट्रक्चर व मेडिकल सर्विसेस की तारीफ भी की।  

मुख्यमंत्री व कार्यक्रम में पधारे सभी खास व आम जान ने आशा व्यक्त कि इससे भोपाल शहर व प्रदेश को बेहतर स्वस्थ सुविधा मिल सकेगी व लोगो को बाहर इलाज के लिए जान नहीं पड़ेगा।  ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। भोपाल व प्रदेशवासियों  को अब क्रिटिकल केयर, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं व स्वस्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार के उपचार के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड , 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। सेज  ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि अपोलो सेज हॉस्पिटल से सब स्वस्थ होकर जाये, पैसे के कारण कोई भी इलाज से महरूम नहीं रहेगा।  हम निरोगी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Created On :   9 Jan 2023 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story