- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- एपीएल राशनकार्डधारक किसानों को 2...
एपीएल राशनकार्डधारक किसानों को 2 माह से नहीं मिला गेहूं, प्रतीक्षा में किसान
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले के एपीएल रेशनकार्ड धारक किसानों को विगत दो माह से सहूलितय दरों पर दिए जानेवाले गेहूं का वितरण बंद है। किसानों को गेहूं मिल सके इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग की ओर से भारतीय खाद्य निगम को 8 करोड़ रुपए जमा भी किए गए लेकिन बावजूद इसके किसानों को सहूलियत दरों पर मिलनेवाले गेंहू उपलब्ध नहीं कराया गया जिस कारण किसानों को केवल चावल का ही वितरण किया जाता है। राज्य में अकालग्रस्त समय में 14 अकालग्रस्त जिले में किसानों को शासन ने अन्नसुरक्षा योजना में समावेश किया था। इस योजना के तहत 3 रुपए प्रति किलो चावल व दो रुपए प्रति किलो गेहूं के हिसाब से एक परिवार को प्रतिमाह 25 किलो अनाज दिया जाता था। जिले के 42 हजार 791 किसान परिवार के 1 लाख 73 हजार 542 किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा था किसानों की आत्महत्याएं रुके इसके लिए यह योजना शासन की ओर से शुरु की गई है। जिस कारण योजना के किसानों कुछ हद तक दिलासा मिला था। लेकिन अब विगत दो माह से जिले के किसान लाभार्थियों को गेहूं से वंचित रहना पड़ रहा था। किसानों के लिए शासन स्तर पर गेहूं की आपूर्ति न होने की वजह से मई व जून माह से लाभार्थी किसान राशन दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं।
8 करोड़ रुपए दिए हैं
बी.यू काले, जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक विगत दो माह से लाभार्थी एपीएल किसानों के लिए शासन स्तर पर गेहूं की आपूर्ति नहीं की गई है। जिस कारण लाभार्थियों को गेहूं का वितरण नहीं कयिा गया है। जबकि चावल का वितरण जारी है। किसानों को गेहूं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग की ओर से 8 करोड़ रुपए एफसीआई के पास जमा किए गए हैं।
Created On :   1 Aug 2022 6:06 PM IST