रामनगर के स्ट्रांग रूम में असामाजिक तत्वों ने की तोडफ़ोड़, मचाया उत्पात

Anti-social elements ransacked the strong room of Ramnagar, created a ruckus
रामनगर के स्ट्रांग रूम में असामाजिक तत्वों ने की तोडफ़ोड़, मचाया उत्पात
सतना रामनगर के स्ट्रांग रूम में असामाजिक तत्वों ने की तोडफ़ोड़, मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर के स्ट्रांग रूम में उपद्रव करने पर पुलिस ने दर्जनभर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, वहीं अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। टीआई रोहित यादव ने बताया कि नगर परिषद के लिए बीते 13 जुलाई को मतदान के बाद सभी ईवीएम बीआरसी भवन में बने स्ट्रांग रूम में रखवाई गई थीं, जिनकी सुरक्षा के लिए एसएएफ के 5 गार्ड चौबीस घंटे तैनात रहते हैं, लेकिन रविवार शाम को नगर के दर्जनभर असामाजिक तत्व दीवार फांदकर बीआरसी कार्यालय में घुस गए और उत्पात मचाते हुए कुर्सी-टेबल फेंकने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फोन पर सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत स्ट्रांग रूम पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी शिशिरकांत द्विवेदी पुत्र राजनारायण द्विवेदी 24 वर्ष, निवासी छत्रपति नगर थाना अमहिया जिला रीवा और निर्मल सिंह चौहान पुत्र चरण  सिंह 20 वर्ष, निवासी चिरहुला मंदिर के पास रीवा, को पकड़ लिया, लेकिन अन्य असामाजिक तत्व भाग निकले, जिनमें से 4 की पहचान कपिल मिश्रा निवासी रीवा, प्रशांत तिवारी उर्फ गोलू पुत्र कृष्णजी तिवारी, निवासी मसमासी रोड रामनगर, गोलू ठाकुर निवासी पुरैना और हिमांशु उर्मलिया उर्फ वासू निवासी रामनगर, के रूप में की गई, जबकि 4 अभी अज्ञात हैं। 
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर ---
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को खतरे में डालने और सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता करने पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186, 188, 353 और 447 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी जंगल की तरफ पार्टी करने गए थे, वहीं से लौटते समय स्ट्रांग रूम में घुसकर उत्पात मचाने लगे। आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों की चेतावनी को भी अनदेखा कर दिया था। गौरतलब है कि रामनगर में मतों की गिनती 20 जुलाई को की जाएगी। 

Created On :   19 July 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story