खाद्य तेल मिलावट विरोधी अभियान जारी

Anti-Edible Oil Adulteration campaign continues
खाद्य तेल मिलावट विरोधी अभियान जारी
अकोला खाद्य तेल मिलावट विरोधी अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, अकोला। अपने दैनिक खान पान में विविध तरह के भोजन को पकाने के लिए प्रमुख रूप से खाद्य तेल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। जनता को उच्च स्तर का खाद्य तेल उपलब्ध होने के लिए अन्न व औषधि प्रशासन विभाग मिलावट विरोधी अभियान चला रहा है। इस विशेष अभियान में खाद्य तेल के सैम्पल्स जांच के लिए फुड एन्ड ड्रग विभाग की ओर से संकलित किए जा रहे हैं। इन सैम्पल्स की प्रयोगशाला में जांच की जाएगी पश्चात रिपोर्ट आने के बाद जहां मिलावट पायी गई वहां कार्रवाई होगी। मिलावट विरोधी अभियान में वाशिम व अकोला जिले से खाद्य तेल के सैम्पल्स लिए गए। इस अभियान में अन्न सुरक्षा प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से जारी किए गए निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य में खाद्य तेल के सैम्पल्स व वनस्पति तथा मल्टी सोर्स ईडीबल आयल एमएसईओ के तहत यह सर्वे किया जा रहा है। इस अवधि में स्थानीय विख्यात ब्रांड के भी सैम्पल्स लेकर उनका प्रयोगशाला में परिक्षण किया जाएगा। खुले खाद्य तेल बिक्री पर प्रतिबंध है। यह बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में 11 अगस्त को अकोला व वाशिम जिले में खाद्य तेल के 10 सैम्पल्स लिए गए हैं। इन सैम्पल्स के विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होते ही नियमित रूप से सैम्पल्स लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी यह जानकारी फुड एन्ड ड्रग विभाग के सहायक आयुक्त (अन्न) सागर तेरकर ने दी है। 

Created On :   13 Aug 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story