तीन दिन के अंदर एक और पैंथर का शिकार   

Another panther hunt within three days
तीन दिन के अंदर एक और पैंथर का शिकार   
सतना तीन दिन के अंदर एक और पैंथर का शिकार   

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्रों में ३ दिन के अंदर एक और पैंथर के शिकार का मामला सामने आया है। इस पैंथर को भी करंट लगा कर मारा गया है। 

वन अधिकारियों के मुताबिक उचेहरा वन परिक्षेत्र के महाराजपुर गांव के तालाब के पास एक वयस्क तेंदुए का शव मिला है।  तालाब के आसपास से जीआई तार भी बरामद किया गया है। डॉग स्क्वायड की मदद से २ संदेही हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ की जा रही है। जिस जगह तेंदुए का शव मिला है, उस क्षेत्र में २ शावकों के साथ एक मादा तेंदुए का मूवमेंट देखे जाने के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है। जबकि दो फरार संदेहियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव का परसमनिया चौकी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

 जेल भेजे गए चकरानाला के ३ आरोपी :--- 

इसी बीच बिरसिंहपुर बीट चकरा नाला में एक नर पैंथर की करंट मार कर शिकार करने के तीन आरोपी सभापुर थाना अंतर्गत पगार कला निवासी भुरवा कोल पिता दउआ, सेलहा निवासी पिंकल कोल पिता रामकुशल और कुचमैला निवासी  भगवानदीन साकेत पिता भाईलाल को  बुधवार को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदलत में पेश करते हुए १५ दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डीएफओ ने बताया कि आरोपियों के पास से ४ किलो जीआईतार, लकड़ी की २५ सूखी खूटी, कुल्हाड़ी और फंदे के प्रयुक्त होने वाला क्लच वायर भी बरामद किया गया है। 


 

Created On :   2 Jun 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story