- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बैंकों को 2435 करोड़ चूना लगाने के...
बैंकों को 2435 करोड़ चूना लगाने के मामले में गौतम थापर के खिलाफ एक और एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बैंकों को करीब 2435 करोड़ रुपए चूना लगाने के मामले में मुंबई स्थित सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशन्स लिमिटेड के पूर्व सीएमडी गौतम थापर समेत सात अधिकारियों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा मामले में ठगी का शिकार हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और दूसरे बैंक समूहों के अज्ञात अधिकारियों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में गुरूवार को कंपनी के मुंबई, दिल्ली और गुरूग्राम में स्थित ऑफिसों के साथ कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कार्पोरेशन बैंक, बार्कलेज बैंक, इंडसइंड बैंक समेत 11 बैंकों को चूना लगाया है।
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशन्स लिमिटेड के पूर्व सीएमडी हैं थापर
थापर के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही यस बैंक से 466 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशन्स लिमिटेड का पुराना नाम क्रॉम्टन ग्रीव्स लिमिटेड है। थापर के अलावा कंपनी के तत्कालीन सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के एन नीलकंठ, सीएफओ माधव आचार्य, डायरेक्टर बी हरिहरन, ओमकार गोस्वामी और सीएफओ वेंकट राममूर्ति का नाम भी आरोपियों की सूची में है। शिकायत के मुताबिक बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 2015 से 2019 के बीच इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।
Created On :   24 Jun 2021 10:01 PM IST