अण्णा साहब पाटील महामंडल को मिले 12 करोड़ 50 लाख, मराठा समाज के युवाओं को मिलता है कर्ज 

Anna Saheb Patil Mahamandal gets 12 crore 50 lakhs, youth of Maratha society get loan
अण्णा साहब पाटील महामंडल को मिले 12 करोड़ 50 लाख, मराठा समाज के युवाओं को मिलता है कर्ज 
स्वीकृति अण्णा साहब पाटील महामंडल को मिले 12 करोड़ 50 लाख, मराठा समाज के युवाओं को मिलता है कर्ज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल को 12 करोड़ 50 लाख रुपए मंजूर किया है। सरकार के कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।अण्णासाहब पाटील महामंडल के जरिए मराठा समाज के नौजवानों को उद्योग शुरू करने के लिए कर्ज उपलब्ध कराया जाता है। सरकार ने साल 2021-22 के बजट में अण्णासाहब पाटील महामंडल को 50 करोड़ रुपए निधि का प्रावधान किया था। इसके तहत बीते 1 सितंबर को सरकार ने 12 करोड़ 50 लाख रुपए वितरित कर दिए हैं। अब फिर से 12 करोड़ 50 लाख उपलब्ध कराने को स्वीकृति दी गई है। इससे अण्णासाहब पाटील महामंडल को इस साल 25 करोड़ रुपए उपलब्ध हो सकेगा। इसके पहले पिछले 6 सितंबर को अण्णासाहब पाटील महामंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने सरकार से महामंडल को 100 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग की थी। पाटील ने कहा था कि फडणवीस सरकार के शासनकाल में मराठा समाज के 29 हजार उद्यमियों को कर्ज उपलब्ध कराया गया था। इस कर्ज के ब्याज का भुगतान बैंकों को महामंडल की ओर से किया जाता है। लेकिन महामंडल के पास कर्ज के ब्याज के भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं। 
 

Created On :   28 Sept 2021 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story