पशुसंवर्धन आयुक्त ने लिया अकोट तहसील का जायजा

Animal Husbandry Commissioner took stock of Akot Tehsil
पशुसंवर्धन आयुक्त ने लिया अकोट तहसील का जायजा
लम्पी बीमारी पशुसंवर्धन आयुक्त ने लिया अकोट तहसील का जायजा

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में मवेशियों में लम्पी स्किनडीसीज संक्रमक बीमारी दिखाई दे रही है। इस महामारी का जायजा लेने के लिए पशुसंवर्धन आयुक्त ने अकोट तहसील में जायजा लेकर अधिकारियों से उपायोजना को लेकर चर्चा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को तत्काल इस बीमारी को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। मवेशियों में इन दिनों लम्पी स्किनडीसीज संक्रमण बीमारी का फैलाव बढ़जा जा रहा है। इस बीमारी को संज्ञान में लेते हुए पशुसंवर्धन आयुक्त संचिन्द्र प्रताप सिंह ने अपने मातहतों के साथ अकोट तहसील में बीमारी का जायजा लिया। इस बीमारी को कैसे नियंत्रित किया जाए इसके लिए क्या उपाययोजना किया जा सकता है इसको लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी कार्यालय में लम्पी स्किनडीसीज के संदर्भ में जायजा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में नीमा अरोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, जिला पशुसंवर्धन उपआयुक्त डा जगदीश बुकतरे, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डा गजानन दलवी, सहायक आयुक्त डा तुषार बावणे, डा राठोड आदि उपस्थित थे। बैठक के पश्चात आयुक्त ने अकोट तहसील के लघु पशुवैद्यकीय चिकित्सालय का जायजा लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 274 मवेशियों के कोठे में दवा का छिड़काव कर 7 हजार 193 मवेशियों को प्रतिबंधक टीकाकरण किया गया। जिसके पश्चात शिवपुर (कासोद) व जीतापुर रूपागड ग्राम का जायजा लेकर पशुपालक के साथ चर्चा की।

Created On :   6 Sept 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story