पंचायत के फैसले से नाराज युवक ने लगाई फांसी

Angry young man hanged due to Panchayats decision
पंचायत के फैसले से नाराज युवक ने लगाई फांसी
पंचायत के फैसले से नाराज युवक ने लगाई फांसी


डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत महुडर में युवक ने पैर पर सुसाइड नोट बांधकर फांसी लगा लिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ३८ वर्षीय बनवारी लाल नामदेव पुत्र रामावतार ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात को घर के पास लगे आम के पेड़ पर गमछे का फंदा डालकर फांसी लगा लिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों पर लगाया था आरोप-
जब ग्रामीण और पुलिस लाश के नजदीक पहुंची तो मृतक के पैर पर बंधे सुसाइड  नोट पर नजर पड़ी, जिससे युवक ने गांव के सरपंच समेत अन्य लोगों पर पत्नी व बच्चों को मायके भेजने का आरोप लगाते हुए उनकी वजह से जान देने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट पढ़ते ही ग्रामीण सकते में आ गए तो पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया।
बच्चों के साथ मायके में थी पत्नी-
पुलिस ने बताया कि युवक अपनी पत्नी, तीन बेटियों और बेटे को बुरी तरह प्रताडि़त करता था। आए दिन मारपीट पर उतारु रहता था। उसकी इसी हरकतों के कारण ग्रामीणों ने लगभग १० दिन पूर्व बीच-बचाव कर पत्नी और बच्चों को मायके भेज दिया था। तब से युवक कई बार उन्हें घर लाने की नाकाम कोशिश कर चुका था मगर उसकी हरकतों से वाकिफ पत्नी किसी भी कीमत पर लौटना नहीं चाहती थी।
वहीं रामनगर कस्बे में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक ३ के निवासी ललई उर्फ रामप्रसाद सेन पुत्र रामविशाल सेन ४८ वर्ष ने शनिवार शाम को लगभग साढ़े ७ बजे घर में फांसी लगाकर जान दे दी। यह बात पता चलते ही परिजनों ने डायल १०० पर सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। बताया गया है कि मृतक का घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

Created On :   6 Sept 2020 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story