- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साई...
सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने बस फूंकी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हिंदुस्तान लीवर के सामने मंगलवार शाम सवारी बस ने दोपहिया सवार युवती को रौंद दिया। हादसे से आक्र्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। हादसे के बाद बस को क्रेन से थाने पहुंचाया जा रहा था, तभी रास्ते में उग्र भीड़ ने स्टॉपर लगाकर बस रोकी, पथराव किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इतना ही नहीं धरमटेकड़ी चौकी पहुंची भीड़ ने यहां भी जमकर हंगामा मचाया। तनाव बढ़ता देख इस इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी अनुसार खापाभाट निवासी सोनम पिता धनश्याम बरखे (२३) मंगलवार शाम ७ बजे करीब अपनी सहेली को छोडऩे लहगड़ुआ गई थी। घर लौटते वक्त हिंदुस्तान लीवर के पास सवारी बस क्रमांक एमपी-४९ पी- ०३२९ ने उसे रौंद दिया। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवती करीब ५० मीटर तक बस के पहिए में फंसकर घिसटती रही। घटना के बाद जमा भीड़ ने हंगामा मचाया। पुलिस ने मामला शांत कराने के्रन की मदद से बस को थाने भेजा, लेकिन रास्ते में चैकिंग पाइंट के पास भीड़ ने बस व मौजूदा पुलिस बल पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते उग्र भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
आरोपी चालक समझकर दौड़ पड़ी भीड़
धरमटेकड़ी चौकी में पीडि़त परिवार के साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। आरोपी चालक को उनके हवाले करने की मांग कर हंगामा मचा रहे थे। तभी चौकी से निकले एक युवक को देख भीड़ उनके पीछे भागी। शाम ७.५० बजे से रात ९.३० बजे तक तनाव की स्थिति बनती रही।
आवाज सुनकर बाहर निकली तो जल रही थी बस
घटना स्थल के पास रहने वाली महिला ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि वह पूजा के लिए गुजिया बना रही थी। चिल्लाने की आवाज सुनकर दरवाजे के बाहर निकली तो देखा सामने सड़क पर बस से आग उठ रही थी। पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा, आग को बुझाया गया।
Created On :   31 Aug 2022 5:46 PM IST