गुस्साए किसानों ने किया हंगामा, तोड़े बेरिकेड्स

Angry farmers created ruckus, broke barricades
गुस्साए किसानों ने किया हंगामा, तोड़े बेरिकेड्स
सिवनी गुस्साए किसानों ने किया हंगामा, तोड़े बेरिकेड्स

डिजिटल डेस्क, सिवनी  ।आश्वासन नहीं हमें पानी चाहिए.. जैसे नारे लगाते हुए केवलारी में गुस्साए अन्नदाताओं ने पानी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके एक दिन पहले किसानों ने केवलारी मुख्यालय में चांदनी चौक में धरना प्रदर्शन कर शुक्रवार को एसडीएम दफ्तर के घेराव की चेतावनी दे दी थी। पुलिस ने आक्रोशित किसानों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग जैसी व्यवस्था कर रखी थी लेकिन किसानों के गुस्से के आगे ये इंतजाम नहीं टिक सके। देर शाम तक किसानों का हंगामा जारी रहा। मांग न पूरी होने की स्थिति में किसानों ने आज भी धरना देने की बात कही है।
भीख नहीं अधिकार मांगते
एक दिन पहले दी गई चेतावनी पर अमल करते हुए शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के जामुनपानी, परासपानी, मोहगांव, कड़वे, डोकररांजी, धानागाढ़ा, अर्जुनझिर, कुमढ़ा, सरेखा, पांजरा, मुनगापार आदि दर्जनों गांवों के किसान केवलारी के उगली तिराहे पर एकत्र हुए। किसानों ने यहां पर बैठक करने के बाद एसडीएम दफ्तर की ओर कूच किया। स्वराज सिंह बघेल, दामोदर प्रसाद शुक्ला, शिवम बघेल, कमल सिंह बघेल, सुरेंद्र साहू, संदीप बघेल, पवन बघेल आदि के नेतृत्व में नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते, आश्वासन नहीं पानी चाहिए जैसे नारें लगाते हुए सैकड़ों किसान शहर में घुसे। प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए रेलवे क्रासिंग के पास बेरीकेट्स लगा दिए थे। किसानों से बात करने के लिए यहां कुछ अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन किसान सिर्फ आश्वासन पर मानने वाले नहीं थे। उन्होंने देखते ही देखते बेरिकेडिंग को हटा दिया। किसान एसडीएम स्तर के अधिकारी से बात करना चाहते थे। इसके बाद किसान एसडीएम दफ्तर पहुंच गए और दफ्तर को घेरकर वहां बैठ गए।
एसडीएम से हुई मुलाकात
दोपहर बाद जब एसडीएम अमित सिंह अपने ऑफिस पहुंचे तब कहीं जाकर किसानों से चर्चा हुई जिसके बाद तय हुआ कि क्षेत्र के 14 गांवों के लिए देवराटोला के गेट क्रक्रमांक 468 से 190 सेंटीमीटर पानी  दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि शनिवार को एसई जलसंसाधन विभाग वैनगंगा कछार केवलारी आकर चर्चा कर पानी सप्लाई के लिए मानीटिंरग करेंगे। स्थानीय स्तर पर भी समाधान निकालने के लिए भी विस्तृत कार्य योजना तैयार कराई जाएगी। देर शाम तक किसानों के साथ प्रशासन की बातचीत जारी रही।
नहीं पूरी हुई मांग तो आज भी आंदोलन
आक्रोशित किसानों ने इस बार आश्वासन पर नहीं मानने का रूख अख्तियार कर लिया है। किसानो का कहना है कि वे शनिवार को भी जिला प्रशासन और विभाग के एसई से बात करेंगे। इसके पहले भी किसान लंबे समय से संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध की आरबीसी दांयी तट कैनाल के टेल क्षेत्रों में सिंचाई का पानी ना मिलने से बीते कई दिनों से जल संसाधन विभाग के प्रवीण चंद महाजन, कार्यपालन यंत्री  रामशरण शर्मा एसडीओ एवं अमित सिंह एसडीएम से  लिखित और मौखिक आग्रह करते रहे हैं।
गुरुवार को दिया था धरना
सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर गुरुवार को चांदनी चौक में सैकड़ों किसानों ने दिन भर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था लेकिन प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी मांग सुनने नहीं पहुंचा था। वहीं किसानों का कहना है कि सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर वे लंबे समय से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते रहे हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।
इनका कहना है,
किसानों की समस्या को सुना गया है और प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है। विभाग के अधिकारियों ने आज से ही पानी की बेहतर आपूर्ति का आश्वासन दिया है।
- अमित सिंह, एसडीएम केवलारी
किसानों को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है। इस मात्रा को बढ़ाया गया है। बीच में बारिश के कारण २६ जनवरी से नहरें खोली गई हैं। शुरुआती क्षेत्र में पानी पूरा हो जाने के बाद टेल क्षेत्र के किसानों को पानी मिलता है। कोशिश की जाएगी कि किसानों को दिक्कत न हो।
 

Created On :   12 Feb 2022 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story