- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- फोन बिजी होने पर क्रोधित प्रेमी ने...
फोन बिजी होने पर क्रोधित प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
डिजिटल डेस्क, शहडोल। सायबर सेल और देवलोंद पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मृतिका का मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रेखा सिंह गौड पिता तेजबली सिंह गौड निवासी ग्राम डुण्डी डांडी जनकपुर थाना देवलोंद 31 मार्च की दोपहर को घर से कुछ काम से निकली थी जो वापस नहीं आई। परिजनों ने 9 अप्रैल को थाना देवलोंद में शिकायत दर्ज कराई थी। 13 अप्रैल को गुमशुदा रेखा सिंह गौड की लाश ग्राम डुण्डीडांडी जनकपुर के पीछे की ओर जंगल में एक सरई के पेड़ पर लटकी पाई गई। मृतिका के मोबाईल नम्बर के तकनीकी विश्लेषण पर पाया गया कि मृतिका रेखा सिंह गौड गुजरात में नौकरी करने वाले गांव के ही रमेश साकेत पिता बैजनाथ साकेत निवासी ग्राम डुडीडांडी जनकपुर से लगातार चर्चा कर रही थी।
रमेश साकेत मृतिका के प्यार में माह मार्च में होली के बहाने उससे मिलने आया था और उसे मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। पुलिस के अनुसार 31 मार्च को आरोपी रमेश ने मृतिका को सुबह 9 बजे फोन लगाया तो फोन व्यस्त होने के कारण दोनों में आपस में वाद विवाद होने लगा। इसके बाद रमेश दोपहर ने मृतिका को जंगल में बुला कर दुष्कर्म किया और गिफ्ट किया मोबाइल फोन वापस ले लिया। इसी बात पर विवाद होने पर आरोपी रमेश ने दुपट्टे से फंदा बनाकर मृतिका के गले में डालकर पेड़ से लटका दिया और 45 मिनट तक इंतजार करता है और मरने की पुष्टि होने पर वह अपने मामा के गांव भाग गया। आरोपी स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए गांव में ही रहकर मृतिका के परिजनों के साथ मिलकर उसको ढूढने का भी दिखावा करता रहा और 11 अप्रैल को वापस गुजरात काम करने चला गया। किन्तु परिजनों के कहने पर वापस अपने गांव आ जाता है। रमेश साकेत ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। देवलोंद थाने में धारा 376, 302, 201 भादवि का अपराध दर्ज कर आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
Created On :   24 May 2022 5:14 PM IST