टूटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध, धरना स्थल छोड़कर सड़क पर बैठीं

Anganwadi workers strike is continued in Narsinghpur
टूटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध, धरना स्थल छोड़कर सड़क पर बैठीं
टूटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध, धरना स्थल छोड़कर सड़क पर बैठीं

डिजिटल डेस्क  नरसिंहपुर । अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीते एक पखवाडे से स्थानीय जनपद पंचायत मैदान में धरना दे रही, आंगनबाडी कार्यकत्र्ता की भावनाओं को कोई तबज्जों न मिलने से उनका सब्र टूट गया और शुक्रवार को वे धरना स्थल छोड़कर सड़क पर बैठ गई। आन्दोलन को दिये गये इस नए मोड से नगर का मुख्य मार्ग लगभग दो घंटे तक जाम रहा। प्रशासन भी हरकत में आया, वरिष्ठ अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें समझाइश दी तथा ज्ञापन लिया।
जमकर की नारेबाजी
शुक्रवार को दोपहर लगभग सवा बजे जिले भर की आंगनबाडी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में सुभाष पार्क चौराहे पर जमा हुई तथा मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गई, इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मांगे पूर्ण करने की मांग की। एक पखवाडे से चल रहे इस अनिश्चित कालीन धरने के कारण आंगनबाडी केन्द्रों में ताले लटके हुए है।
ये है मांगे
आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं की यह हड़ताल तीन सूत्रीय मांगों को लेकर है जिनमें मुख्य मांग नियमितिकरण है, दूसरी मांग आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं को सहायक अध्यापक का दर्जा देना तथा कार्यकत्र्ताओं एवं सहायिकाओं का वेतन बढ़ाना प्रमुख है।
आश्वासन के अलावा कभी कुछ नही मिला
बादल आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के नेतृत्व में चल रहे इस आन्दोलन को लेकर संघ की जिला अध्यक्ष सुमन राजपूत ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका निभाने वाली आंगनबाडी कार्यकत्र्ता अपनी मांगों के लिए लंबे समय से संघर्षरत है। जब जब भी आंदोलन किए गए आश्वासन देकर उन्हें समाप्त करा दिया गया लेकिन मिला कुछ नही।
सेवा कार्यो का नही होता मूल्यांकन
आंगनबाडी कार्यकत्र्ता, शासन की योजनाओं में बढ़ चढ़कर योगदान देती है लेकिन सेवा कार्यो का कोई मूल्यांकन नही होता। इस पर पीडा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान, कुपोषण से बचाव, स्वच्छता अभियान सहित अन्य कार्यो के लिए उन्हें न तो कभी प्रशस्ति पत्र मिले न ही आर्थिक प्रोत्साहन जबकि इन सब का श्रेय प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारियों को मिलता है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं के आक्रमक रूख को देखकर प्रशासन सक्ते में आ गया। जब वे सुभाष पार्क चौराहे के पास मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठी तो एसडीएम, तहीसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ज्ञापन लेकर उन्हें समझाबुझाकर मार्ग का जाम हटवाया।
धरना जारी
आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं ने समझाइश के बाद सड़क का जाम तो समाप्त कर दिया लेकिन जनपद मैदान पर उनका अनिश्चितकालीन धरना 15 वे दिन भी जारी रहा।

 

Created On :   25 Nov 2017 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story